जमीन विवाद में वकील की हत्या की साजिश, 60 हजार में सुपारी देने वाले चचेरे भाई समेत 2 आरोपी गिरफ्तार
छत्तीसगढ़ के कोण्डागांव जिले से एक सनसनीखेज मामला सामने आया है। यहां जमीन विवाद के चलते एक वकील की हत्या की साजिश रचने वाले दो आरोपियों को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। आरोप है कि मृत्युप्रयास की इस साजिश के पीछे खुद पीड़ित का चचेरा भाई निकला, जिसने आरोपी को 60 हजार रुपए देकर हत्या कराने का सौदा किया था। पुलिस ने मोबाइल चैट और पूछताछ के आधार पर इस पूरी साजिश का पर्दाफाश किया। गिरफ्तार आरोपियों में एक बदमाश पहले भी कई बार जेल जा चुका है। पुलिस की सतर्कता से बड़ी वारदात टल गई और आरोपियों को अदालत में पेश किया गया।
ये भी पढ़े सीमांकन बना विवाद का कारण: ग्रामीणों ने पटवारी पर किया पथराव, मारपीट से मचा हड़कंप
कैसे खुला हत्या की साजिश का राज
20 अगस्त 2025 को चोरी के मामले में संदेही मो. मजहर अली खान को पुलिस ने हिरासत में लिया था। जांच के दौरान जब उसका मोबाइल चेक किया गया तो उसमें राजकुमार बघेल नामक व्यक्ति के साथ की गई चैट मिली। इस चैट से पुलिस को पता चला कि यह दोनों मिलकर कंवल सिंह बघेल, जो पेशे से वकील हैं, की हत्या की योजना बना रहे हैं।
पूछताछ में खुलासा हुआ कि राजकुमार बघेल का अपने चचेरे भाई कंवल सिंह बघेल से सन् 2021 से जमीन विवाद चल रहा है। मामला अदालत में विचाराधीन है और इसी रंजिश में उसने मजहर अली खान को 60 हजार रुपए देकर हत्या की सुपारी दी थी।
पुलिस की तत्परता से बची बड़ी वारदात
जैसे ही पुलिस को मोबाइल चैट से यह सुराग मिला, तुरंत दोनों आरोपियों को तलब किया गया और सख्ती से पूछताछ की गई। पूछताछ में दोनों ने अपराध स्वीकार कर लिया। पुलिस ने बताया कि अगर समय रहते यह जानकारी सामने नहीं आती तो बड़ी वारदात हो सकती थी। गिरफ्तार आरोपियों की पहचान इस प्रकार है –
- मो. मजहर अली खान पिता मो. खलील, उम्र 42 वर्ष, निवासी ग्राम दहिकोंगा, स्थाई पता केलाबाड़ी दुर्ग (वार्ड 41 शास्त्री चौक, जिला दुर्ग)।
- राजकुमार बघेल पिता दासु राम बघेल, उम्र 41 वर्ष, निवासी ग्राम दहिकोंगा, जिला कोण्डागांव।
ये भी पढ़े CG News : कचरा फेंकने को लेकर विवाद, महिला ने आरी से पड़ोसियों को मारा, एक ही परिवार के तीन लोग घायल
मास्टरमाइंड पहले भी जा चुका है जेल
पुलिस जांच में सामने आया कि मुख्य आरोपी मो. मजहर अली खान पहले भी जिला दुर्ग और थाना कोतवाली कोण्डागांव में कई मामलों में जेल जा चुका है। यह अपराध की दुनिया का पुराना खिलाड़ी है और पैसों के लालच में हत्या जैसे संगीन अपराध की योजना बना रहा था।
इस पूरे मामले में पुलिस अधीक्षक वाय. अक्षय कुमार, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक कौशलेन्द्र देव पटेल और एसडीओपी रूपेश कुमार के नेतृत्व में संयुक्त टीम ने काम किया। थाना प्रभारी निरीक्षक टामेश्वर चौहान, सायबर सेल प्रभारी सौरभ उपाध्याय और पुलिस टीम के अन्य सदस्यों का भी विशेष योगदान रहा। कोण्डागांव पुलिस की तत्परता और साइबर टीम की सतर्कता से एक बड़ी वारदात टल गई। ताज़ा खबरों और अपडेट्स के लिए हमें Facebook और Instagram पर फॉलो करें।