छत्तीसगढ़ के जिले के ग्राम सांकरा से दिनदहाड़े चोरी की सनसनीखेज वारदात सामने आई है। एक महिला जब खेत में काम करने गई थी, तभी अज्ञात चोरों ने उसके घर का ताला तोड़कर सोने-चांदी के गहनों और नकदी समेत 56,800 रुपये का सामान पार कर दिया। घटना ने पूरे गांव को दहला दिया है और लोग अब अपने घरों की सुरक्षा को लेकर चिंतित हैं। लगातार हो रही चोरियों से ग्रामीण खुद को असुरक्षित महसूस कर रहे हैं। वहीं पुलिस का कहना है कि आरोपियों को जल्द पकड़ लिया जाएगा और चोरी गया सामान बरामद किया जाएगा।
ये भी पढ़े Pakistan का बहुत बड़ा कीर्तिमान ध्वस्त, Australia में बजा साउथ अफ्रीका का डंका
कैसे हुई दिनदहाड़े चोरी की वारदात
जानकारी के अनुसार पीड़ित महिला अपने पिता के निधन के बाद मायके में रह रही है। उसका पति भैसबोड में रहते हैं और समय-समय पर मायके आते रहते हैं। 21 अगस्त की सुबह करीब 11 बजे महिला अपनी बहन और बेटी के साथ खेत में काम करने गई थी। बेटी सुबह 9 बजे ही स्कूल चली गई थी और घर में ताला लगाकर पूरा परिवार खेत चला गया था।
शाम करीब 4:30 बजे जब महिला घर लौटी तो उसने देखा कि मेन गेट का ताला टूटा हुआ है और दरवाजा खुला पड़ा है। अंदर का नजारा देखकर महिला के होश उड़ गए। आलमारी और पेटियां टूटी पड़ी थीं और पूरा सामान बिखरा हुआ था।
ये भी पढ़े ICSI ने जारी किया CS दिसंबर 2025 एग्जाम शेड्यूल, जानें कब से होंगे रजिस्ट्रेशन शुरू
पुलिस जांच और ग्रामीणों की प्रतिक्रिया
घटना की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और फिंगरप्रिंट समेत कई सबूत जुटाए। पुलिस ने अज्ञात चोरों के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है। अधिकारियों का कहना है कि आरोपियों को जल्द ही गिरफ्तार कर लिया जाएगा और चोरी गया सामान बरामद होगा। वहीं ग्रामीणों का कहना है कि बीते कुछ महीनों से चोरी की घटनाएं लगातार बढ़ रही हैं। दिनदहाड़े चोरी होना इस बात का सबूत है कि चोर अब बेखौफ हो चुके हैं। लोगों में दहशत है और गांव के लोग रात में जागकर पहरा देने की बात कर रहे हैं। इस खबर को शेयर करें ताकि ज्यादा से ज्यादा लोग सतर्क हो सकें। ताज़ा खबरों और अपडेट्स के लिए हमें Facebook और Instagram पर फॉलो करें।