IMPS Charges: आज के डिजिटल इंडिया में ऑनलाइन मनी ट्रांसफर करना बहुत आसान हो गया है। यूपीआई के अलावा आप आईएमपीएस, एनईएफटी और आरटीजीएस के जरिए भी ऑनलाइन मनी ट्रांसफर कर सकते हैं। यूपीआई, आईएमपीएस और आरटीजीएस रियल टाइम मनी ट्रांसफर प्लेटफॉर्म हैं, जिनके जरिए पैसा ट्रांसफर करते ही सामने वाले के खाते में तुरंत पैसे पहुंच जाते हैं। कई बैंकों ने आईएमपीएस के लिए ली जाने वाली फीस बढ़ा दी है। इसमें भारतीय स्टेट बैंक के अलावा केनरा बैंक, पंजाब नेशनल बैंक (पीएनबी) और एचडीएफसी बैंक के नाम भी शामिल हैं।
57 की उम्र में भी यंग! जानिए अक्षय कुमार का फिटनेस मंत्र
IMPS के जरिए एक दिन में भेज सकते हैं अधिकतम 5 लाख रुपये
IMPS के जरिए आप एक दिन में अधिकतम 5 लाख रुपये ट्रांसफर कर सकते हैं। जहां एक तरफ, पहले सभी सरकारी बैंक आईएमपीएस के लिए कोई फीस नहीं वसूलते थे जबकि दूसरी तरफ कुछ प्राइवेट बैंक पहले से ही आईएमपीएस के लिए चार्ज लेते थे। केनरा बैंक, पंजाब नेशनल बैंक और एचडीएफसी बैंक ने अगस्त से आईएमपीएस के लिए नई दरें लागू कर दी हैं। हालांकि, ये फीस बहुत मामूली है।
किरायेदार महिला पर मकान मालिक की बेटी का कहर, सीढ़ी से गिराकर किया घायल
केनरा बैंक
- 1000 रुपये तक ट्रांसफर करने पर कोई चार्ज नहीं लगेगा।
- 1000 से 10,000 रुपये तक ट्रांसफर करने पर 3 रुपये+GST
- 10,000 से 25,000 रुपये तक ट्रांसफर करने पर 5 रुपये+GST
- 25,000 से 1,00,000 रुपये तक ट्रांसफर करने पर 8 रुपये+GST
- 1,00,000 से 2,00,000 रुपये तक ट्रांसफर करने पर 15 रुपये+GST
- 2,00,000 से 5,00,000 रुपये तक ट्रांसफर करने पर 20 रुपये+GST
गाड़ी हटाने की बात पर भड़का पड़ोसी विवाद, सोशल मीडिया पर वीडियो वायरल
पंजाब नेशनल बैंक
- 1000 रुपये तक ट्रांसफर करने पर कोई चार्ज नहीं लगेगा।
- 1001 से 1,00,000 रुपये तक ट्रांसफर करने पर ब्रांच से 6 रुपये+GST और ऑनलाइन 5 रुपये+GST
- 1,00,000 रुपये से ज्यादा ट्रांसफर करने पर ब्रांच से 12 रुपये+GST और ऑनलाइन 10 रुपये+GST
Pakistan का बहुत बड़ा कीर्तिमान ध्वस्त, Australia में बजा साउथ अफ्रीका का डंका
एचडीएफसी बैंक
- 1000 रुपये तक सामान्य नागरिकों के लिए 2.50 रुपये और सीनियर सिटीजन के लिए 2.25 रुपये।
- 1000 से 1,00,000 रुपये तक ट्रांसफर करने के लिए सामान्य ग्राहकों के लिए 5 रुपये और सीनियर सिटीजन के लिए 4.50 रुपये।
- 1,00,000 रुपये से ज्यादा ट्रांसफर करने पर सामान्य ग्राहकों के लिए 15 रुपये और सीनियर सिटीजन के लिए 13.50 रुपये।