सड़क पर एक छोटी-सी लापरवाही कब किसी की जिंदगी छीन ले, इसका ताज़ा उदाहरण शनिवार रात को देखने मिला। तेज रफ्तार बाइक और बिना संकेतक खड़े ट्रक की टक्कर ने दो दोस्तों की जिंदगी छीन ली। हादसा इतना भीषण था कि दोनों की मौके पर ही मौत हो गई। यह घटना रायपुर जिले के गोबरा नवापारा थाना क्षेत्र की है। मृतकों की पहचान डेमन साहू (40 वर्ष) और जितेंद्र ध्रुव (40 वर्ष) के रूप में हुई है। दोनों साथ में गांव लौट रहे थे, लेकिन घर पहुंचने से पहले ही हादसे का शिकार हो गए।
ये भी पढ़े Renewable Energy Expert बनने का रास्ता: कौन-सी पढ़ाई है जरूरी, जानें पूरी जानकारी
अंधेरे में खड़ा था ट्रक, टक्कर बन गई मौत
प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार, हादसा रात करीब 9.15 बजे नवागांव-रायपुर रोड पर हुआ। सड़क किनारे लोहे की छड़ों से लदा ट्रक खड़ा था, लेकिन ड्राइवर ने किसी तरह का संकेतक या रिफ्लेक्टर नहीं लगाया था। अंधेरे में तेज रफ्तार से आ रही बाइक सवार दोनों दोस्तों को ट्रक दिखाई नहीं दिया।बाइक सीधे ट्रक के पिछले हिस्से से टकरा गई। टक्कर इतनी जोरदार थी कि दोनों का सिर फट गया और शरीर पर गंभीर चोटें आईं। हादसे के कुछ ही मिनटों में दोनों ने मौके पर दम तोड़ दिया।
ये भी पढ़े Vande Bharat ट्रेन शेड्यूल में बड़ा बदलाव, नए स्टेशन पर रुकेगी गाड़ी
काम से लौट रहे थे दोनों दोस्त
जानकारी के मुताबिक, मृतक डेमन साहू और जितेंद्र ध्रुव नवागांव के रहने वाले थे और बचपन से दोस्त थे। दोनों के घर भी आसपास ही हैं। शनिवार को वे किसी काम से गांव से बाहर गए थे। रात में घर लौटते वक्त यह दर्दनाक हादसा हो गया।
हादसे की खबर मिलते ही गांव में शोक की लहर दौड़ गई। दोनों की मौत से परिवार ही नहीं, पूरा मोहल्ला गमगीन है।
ये भी पढ़े India में सिर्फ दो लोगों के पास है ये सबसे Expensive Car, कीमत सुनकर दंग रह जाएंगे आप
सड़क हादसे का खौफनाक सच
भारत में हर साल हजारों लोग सड़क दुर्घटनाओं में अपनी जान गंवाते हैं। खासकर रात में खड़े ट्रक और तेज रफ्तार बाइक-कारें ऐसे हादसों की बड़ी वजह होती हैं। विशेषज्ञ मानते हैं कि संकेतक न होना, खराब स्ट्रीट लाइट और लापरवाही सड़क हादसों का बड़ा कारण हैं।
ताज़ा खबरों और अपडेट्स के लिए हमें Facebook और Instagram पर फॉलो करें।