अगर आप अपने पैसे को सुरक्षित रखते हुए बेहतर रिटर्न पाना चाहते हैं, तो जरूरी है कि आप ऐसे निवेश विकल्प चुनें जो कम जोखिम के साथ भरोसेमंद माने जाते हों। बाजार में जहां एक तरफ हाई रिटर्न के वादे के साथ हाई रिस्क वाले विकल्प मौजूद हैं, वहीं दूसरी ओर कुछ ऐसी स्कीम्स भी हैं जो निश्चित रिटर्न, सरकारी सुरक्षा और टैक्स लाभ जैसी सुविधाओं के साथ आती हैं। आइए जानते हैं ऐसे 7 कम जोखिम वाले निवेश विकल्प, जिन्हें अधिकतर लोग नजरअंदाज कर देते हैं:
फिक्स्ड डिपॉजिट (एफडी)
बैंकों की फिक्स्ड डिपॉजिट योजनाएं अब भी सबसे सुरक्षित निवेश विकल्पों में से एक मानी जाती हैं। इसमें आपका पैसा एक तय समय के लिए जमा रहता है और उस पर निश्चित ब्याज मिलता है। कुछ 5 साल की टैक्स सेविंग FD योजनाएं धारा 80C के तहत ₹1.5 लाख तक की टैक्स छूट भी देती हैं। इसमें ख्य लाभ: गारंटीड रिटर्न, आंशिक निकासी और FD पर लोन की सुविधा।
जीवन बीमा (लाइफ इंश्योरेंस)
एचडीएफसी लाइफ के मुताबिक, जीवन बीमा योजनाएं निवेश के साथ-साथ आपकी और आपके परिवार की वित्तीय सुरक्षा सुनिश्चित करती हैं। पॉलिसी अवधि के आखिर में आपको मेच्योरिटी अमाउंट मिलता है और दुर्घटना या मृत्यु की स्थिति में लाइफ कवर भी प्रदान किया जाता है। इतना ही नहीं, आप आयकर की धारा 80C के तहत टैक्स में भी राहत पा सकते हैं।
पब्लिक प्रोविडेंट फंड (पीपीएफ)
भारत सरकार की स्कीम पब्लिक प्रोविडेंट फंड यान पीपीएफ आपको सालाना ₹500 से ₹1.5 लाख तक निवेश करने की सुविधा देती है। PPF में मिलने वाला ब्याज और मेच्योरिटी राशि पूरी तरह टैक्स फ्री होती है। मौजूदा समय में ब्याज दर 7.1% है। योजना की 15 साल की लॉक-इन अवधि है, लेकिन 7वें साल से आंशिक निकासी की सुविधा भी दी जाती है।
टैरिफ लागू होने से पहले PM Modi बोले–”हम पर दबाव बढ़ सकता है, लेकिन हम उसे झेलने के लिए तैयार हैं”
सोना
गोल्ड ज्वेलरी, सॉवरेन गोल्ड बॉन्ड, या गोल्ड ETF में निवेश करना सदियों से सुरक्षित माना गया है। सोना न सिर्फ आपकी संपत्ति में इजाफा करता है बल्कि महंगाई के जोखिम से बचाने में भी मदद करता है। इसकी कीमतें आमतौर पर समय के साथ स्थिर रहती हैं, जिससे पूंजी की सुरक्षा सुनिश्चित होती है।
रिकरिंग डिपॉजिट (आरडी)
अगर आप रेगुलर सेविंग की आदत डालना चाहते हैं तो रिकरिंग डिपॉजिट यानी आरडी एक बेहतर विकल्प है। इसमें आप हर महीने एक तय राशि जमा करते हैं और उस पर FD से मिलता-जुलता ब्याज मिलता है। यह योजना बाजार से जुड़ी नहीं होती, इसलिए जोखिम शून्य होता है। इसके जरिये निवेश कर आप बच्चों की शिक्षा के लिए एक निर्धारित लक्ष्य बनाकर धीरे-धीरे फंड तैयार कर सकते हैं।