देश की सबसे सस्ती इलेक्ट्रिक कार कही जाने वाली MG Comet EV को खूब पसंद किया जाता है. हाल ही में इस ईवी की कीमत में बढ़ोतरी की गई थी, जिसके बावजूद भी यह कार किफायती कीमत पर बिक्री के लिए उपलब्ध है.
सोशल मीडिया बना इनकम का बड़ा प्लेटफॉर्म, जानें Instagram से कमाई के टिप्स
अगर आप कम कीमत में इस इलेक्ट्रिक कार को खरीदने का प्लान बना रहे हैं तो आप कार को डाउन पेमेंट पर खरीद सकते हैं और हर महीने कार की ईएमआई दे सकते हैं. यहां हम आपको एमजी कॉमेट की ऑन-रोड कीमत और EMI के बारे में बताने जा रहे हैं.
क्या है इस इलेक्ट्रिक कार की कीमत?
एमजी की इस इलेक्ट्रिक कार की एक्स-शोरूम कीमत 7 लाख रुपये से शुरू होती है और टॉप मॉडल के लिए यह कीमत 9.65 लाख रुपये है. दिल्ली में इस कार को 7.50 लाख रुपये में खरीदा जा सकता है. यहां हम कार के बेस मॉडल के फाइनेंस प्लान के बारे में बताने जा रहे हैं.
कितने रुपये की EMI देनी होगी?
MG Comet EV को दिल्ली में 50 हजार रुपये का डाउन पेमेंट देकर खरीदा जा सकता है. इसके लिए आपको बैंक से 7 लाख रुपये का लोन लेना होगा. अगर आपको यह लोन 8 फीसदी ब्याज दर से मिलता है और अगर आप यह लोन 4 साल के लिए लेते हैं तो आपको हर महीने 17 हजार रुपये की EMI देनी होगी और आपको बैंक को 4 साल में कुल 8.20 लाख रुपये चुकाने होंगे.
Banking Fraud Alert: बिना OTP और कार्ड डिटेल के खाली हो सकता है बैंक खाता
MG Comet EV का पावरट्रेन और फीचर्स
एमजी कॉमेट ईवी के फीचर्स की बात करें तो कंपनी ने इसमें 17.3 kWh का बैटरी पैक प्रदान कराया है. यह कार 42 पीएस की पावर के साथ 110 एनएम का टॉर्क प्रड्यूस करती है. इसके अलावा इस कार में 3.3 किलोवॉट का चार्जर दिया गया है जिसकी मदद से यह कार 5 घंटों में 80 फीसदी तक चार्ज हो जाती है.
एमजी कॉमेट को फुल चार्ज होने में करीब 7 घंटों का समय लगता है. हालांकि 7.4 किलोवॉट के एसी फास्ट चार्जर की मदद से इस कार को 0 से 80 फीसदी तक महज 2.5 घंटों में चार्ज किया जा सकता है.
कंपनी के मुताबिक, यह कार एक बार फुल चार्ज होने पर 230 किमी की रेंज प्रदान करती है. एमजी कॉमेट ईवी में 10.25 इंच की इंफोटेनमेंट स्क्रीन, एक डिजिटल इंस्ट्रूमेंट कलस्टर, टर्न बॉय टर्न नेविगेशन, रियल टाइम ट्रैफिक अपडेट के साथ वेदर इंफोर्मेंशन देने वाला फीचर दिया हुआ है.