नई दिल्ली (AI Skills). टेक्नोलॉजी की दुनिया जिस तेजी से बदल रही है, उसमें आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस (AI) सबसे बड़ा गेम-चेंजर बनकर उभर रहा है. पिछले कुछ सालों में ही चैटबॉट्स, जनरेटिव एआई, मशीन लर्निंग और डेटा साइंस जैसे टूल्स ने बिजनेस, एजुकेशन और हेल्थकेयर से लेकर एंटरटेनमेंट तक, हर सेक्टर की तस्वीर बदल दी है. आने वाले 3 सालों में एआई का प्रभाव और भी गहरा होने वाला है. कंपनियां इसे सिर्फ एक्सपेरिमेंटल टेक्नोलॉजी की तरह नहीं, बल्कि अपने कोर ऑपरेशन और स्ट्रैटेजी का हिस्सा बना रही हैं.
मेडिकल कॉलेजों में NRI कोटा: क्या है, कौन ले सकता है फायदा और कितनी होती है फीस?
ऐसे में जिन प्रोफेशनल्स को एआई स्किल्स की जानकारी होगी, वे न सिर्फ ज्यादा डिमांड में रहेंगे, बल्कि बेहतर करियर ग्रोथ और मोटा पैकेज भी हासिल करेंगे. AI&Beyond के को-फाउंडर जसप्रीत बिंद्रा की मानें तो एआई स्किल्स अब ऑप्शनल नहीं हैं, बल्कि करियर ग्रोथ का आधार बन चुकी हैं. चाहे आप आईटी प्रोफेशनल हों, मार्केटिंग एक्सपर्ट, क्रिएटिव डिजाइनर या फिर स्टूडेंट- एआई टूल्स और उनके इस्तेमाल की समझ आपके करियर को एक नई ऊंचाई दे सकती है.
करियर ग्रोथ के लिए जरूरी हैं एआई स्किल्स
एआई स्किल्स सिर्फ टेक्निकल बैकग्राउंड वालों के लिए नहीं हैं, बल्कि हर फील्ड के लोग इन्हें सीखकर अपनी वैल्यू बढ़ा सकते हैं. अगले 3-5 सालों में जनरेटिव एआई, मशीन लर्निंग, डेटा एनालिटिक्स, एआई एथिक्स और ऑटोमेशन से जुड़ी स्किल्स की डिमांड बढ़ जाएगी. अगर आप अभी से इन स्किल्स में मास्टरी हासिल कर लेंगे तो न सिर्फ नौकरी पाना आसान होगा, बल्कि लंबे समय तक फायदे में भी रहेंगे.
हर किसी को सीखनी चाहिए ये 2 एआई स्किल्स
एआई लिटरेसी (AI Literacy): लिटरेसी का अर्थ अब सिर्फ पढ़ने या लिखने तक सीमित नहीं रह जाएगा, बल्कि यह एआई टूल्स सीखने और उनके इस्तेमाल तक बढ़ जाएगा. एआई लिटरेसी में एआई आधारित डिसीजन मेकिंग, डेटा इंटरप्रिटेशन और एथिकल गवर्नेंस स्किल्स शामिल हैं. टीम लीडर्स को स्ट्रैटेजी बनाने और कोर बिजनेस मॉडल्स में एआई का इस्तेमाल करना सीख लेना चाहिए.
चीन में लॉन्च हुआ ‘Hey Tesla’ फीचर, अब वॉयस कमांड पर कार खुद करेगी सब काम