Israel Hamas War: इजरायल के प्रधानमंत्री बेंजामिन नेतन्याहू ने गाजा पट्टी के एक अस्पताल पर इजरायली सेना के हमले में 5 पत्रकारों समेत 20 लोगों के मारे जाने की घटना को ‘दुखद हादसा’ बताया है। नेतन्याहू ने एक बयान में कहा कि इजरायल ‘‘पत्रकारों, चिकित्सा कर्मियों और सभी नागरिकों के काम को महत्व देता है, सेना इस घटना की जांच कर रही है।’’ हवाई हमला दक्षिणी गाजा के एक प्रमुख अस्पताल पर हुआ था।
‘लगातार हुए हमले’
नासेर अस्पताल के शिशु रोग विभाग के प्रमुख डॉ अहमद अल-फर्रा ने बताया कि पहले हमले के बाद जब नारंगी जैकेट पहने पत्रकार और बचावकर्मी बाहरी सीढ़ियों से घटनास्थल की ओर जा रहे थे, तो उसी स्थान पर दूसरी मिसाइल आकर गिरी। दक्षिणी गाजा के खान यूनिस में सबसे बड़ा नासेर अस्पताल 22 महीने से हमलों और बमबारी को झेल रहा है। हालात ऐसे हैं कि यहां कर्मचारियों की भारी कमी है और मरीजों की संख्या लगातार बढ़ी है।
देखें हमले का वीडियो
स्वास्थ्य मंत्रालय के रिकॉर्ड विभाग के प्रमुख ज़हीर अल-वहीदी के अनुसार, नासेर अस्पताल पर हमले में कुल 20 लोग मारे गए हैं। इनमें 33 साल की मरयम दग्गा भी शामिल हैं, जो एक पत्रकार थीं और जंग की शुरुआत से ही ‘एसोसिएटेड प्रेस’ (एपी) के लिए काम कर रही थीं। अल जजीरा ने पुष्टि की कि उसके पत्रकार मोहम्मद सलाम, नासेर अस्पताल पर हुए हमले में मारे गए लोगों में शामिल हैं। ब्रिटिश समाचार एजेंसी ‘रॉयटर्स’ ने बताया कि उसके संविदा कैमरामैन हुसाम अल-मसरी भी हमले में मारे गए हैं। समाचार एजेंसी के अनुसार, रॉयटर्स के संविदा फोटोग्राफर हातिम खालिद भी घायल हो गए हैं। अल-वहीदी ने बताया कि पहला हमला अस्पताल की चौथी मंजिल पर हुआ, जहां सर्जिकल ऑपरेटिंग रूम और डॉक्टरों के आवास स्थित हैं। उनके मुताबिक, इस हमले में कम से कम 2 लोगों की मौत हुई। अल-वहीदी ने ‘एपी’ को बताया कि सीढ़ियों पर हुए हमले में 17 अन्य लोग मारे गए, जिनमें मेडिकल टीम, बचावकर्मी, पत्रकार और ऊपर की ओर भाग रहे अन्य लोग शामिल थे।
Fans के लिए आई बड़ी खुशखबरी, भारत में हो रहे टूर्नामेंट के लिए मिलेगी Free में एंट्री
🚨BREAKING :A video documents a horrific Israeli crime: targeting ambulance and civil defense crews as they were rescuing victims and the wounded after Israel bombed Nasser Medical Complex in Khan Younis among them was journalist Hossam al-Masri. pic.twitter.com/hKlZGBIpoa
— Gaza Notifications (@gazanotice) August 25, 2025