Trump Tariffs On India: अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप द्वारा भारतीय सामानों पर 50 प्रतिशत टैरिफ लगाए जाने के फैसले को लेकर देशभर के उद्योग जगत से कड़ी प्रतिक्रियाएं सामने आ रही हैं. मारुति सुजुकी इंडिया के चेयरमैन आर.सी. भार्गव ने साफ कहा कि भारत को किसी भी तरह की धौंस और धमकी के आगे झुकने की जरूरत नहीं है. उन्होंने कंपनी की 44वीं वार्षिक आम बैठक में कहा कि भारतीय होने के नाते यह हमारा कर्तव्य है कि हम अपनी गरिमा और सम्मान को बनाए रखने के लिए पूरी ताकत से प्रयास करें. हमें एकजुट होकर इस चुनौती का सामना करना होगा.
Rohit Sharma : रोहित शर्मा से कांपते हैं इंग्लिश गेंदबाज, खिलाड़ी ने खुद किया खुलासा
वैश्विक बाजार में उथल-पुथल
27 अगस्त से लागू अमेरिकी 50% टैरिफ का सीधा असर झींगा, परिधान, हीरे, चमड़ा-जूते और रत्न-आभूषण जैसे श्रम-प्रधान क्षेत्रों के निर्यात और रोजगार पर पड़ेगा. भार्गव ने कहा कि इसने वैश्विक बाजारों में अस्थिरता पैदा कर दी है. शेयरधारकों को संबोधित करते हुए मारुति चेयरमैन ने कहा कि राष्ट्रपति ट्रंप के फैसलों ने कई देशों को अपनी पारंपरिक नीतियों और संबंधों पर पुनर्विचार करने के लिए मजबूर किया है. उन्होंने कहा कि कूटनीति में टैरिफ को हथियार की तरह इस्तेमाल करना पहली बार देखने को मिल रहा है.”
Hero HF Deluxe: 700 KM माइलेज वाली किफायती बाइक, कीमत 60 हजार से कम, बाजार में मचा धमाल
जीएसटी रिफॉर्म को बताया बड़ा सुधार
भार्गव ने जीएसटी रिफॉर्म को एक बड़ा आर्थिक सुधार बताया. इसके साथ ही, उन्होंने उम्मीद जताई कि छोटी कारों पर जीएसटी 18% तक घटाया जा सकता है, हालांकि अंतिम फैसला आधिकारिक घोषणा के बाद ही होगा.
उन्होंने कहा कि यह अच्छी बात है कि सरकार ने माना है कि देश में बड़ी संख्या में उपभोक्ता बाजार के निचले स्तर पर हैं. जीएसटी दरों को युक्तिसंगत बनाने के लिए गठित मंत्रिसमूह (GoM) के सामने 5% और 18% की दो-स्तरीय संरचना का प्रस्ताव रखा गया है, जबकि कुछ चुनिंदा वस्तुओं पर 40% विशेष दर लगाने की बात भी की गई है.
वर्तमान में जीएसटी दरें 5%, 12%, 18% और 28% हैं. खाद्य एवं आवश्यक वस्तुओं पर शून्य या 5% जीएसटी लगता है, जबकि विलासिता वस्तुओं पर 28% टैक्स और अतिरिक्त उपकर लगाया जाता है.