PM Vishwakarma Yojana Benefits: भारत सरकार देश के लोगों के लिए कई तरह की योजनाएं लेकर आती है. अलग-अलग लोगों की जरूरतों के हिसाब से सरकार योजनाएं लेकर आती है. सरकार की ज्यादातर योजनाएं देश के गरीब जरूरतमंद लोगों के लिए होती है. कई योजनाओं सरकार महिलाों के लिए तो कई योजनाएं किसी खास मकसद से लेकर आती है.
सरकार ने साल 2023 में प्रधानमंत्री विश्वकर्मा योजना शुरू की थी. इस योजना के जरिए सरकार पारंपरिक काम करने वाले कामगारों को सहायता देती है. सरकार इन लोगों को न सिर्फ ट्रेनिंग देकर सक्षम बनाती है. बल्कि इन लोगों को लोन भी देती है. चलिए आपको बताते किन लोगों को मिलता है इस योजना का लाभ और कैसे किया जा सकता है इसके लिए आवेदन.
Trump के टैरिफ के बावजूद भारतीय अर्थव्यवस्था 6.3 से 6.8 फीसदी की रफ्तार से बढ़ेगी – CEA
इन लोगों को मिलता है लाभ
भारत सरकार की प्रधानमंत्री विश्वकर्मा योजना के जरिए देश के लाखों करोड़ों लोगों को लाभ मिलता है. सरकार इस योजना के जरिए ताला बनाने वालों को, बाल काटने वालों को, खिलौने बनाने वालों को, सोने का काम करने वालों को, टूल किट बनाने वालों को, पत्थर तराशने वालों को, चटाई बनाने वालों को, कपड़े सिलने वालों को, कपड़े धोने वालों को, मूर्ति बनाने वालों को , माला बनाने वालों को, नाव बनाने वालों को, अस्त्र बनाने वालों को इस तरह के और भी लोगों को लाभ देती है. योजना में आवेदन करने वालों की उम्र 18 साल से ऊपर होनी जरूरी है.
जानिए कब से शुरू होगा शारदीय नवरात्रि, कब है अष्टमी, नवमी और दशहरा
सरकार इस तरह देती है फायदा
प्रधानमंत्री विश्वकर्मा योजना के जरिए सरकार इन सभी लोगों को ट्रेनिंग देती है. इसके अलावा इन्हें ट्रेनिंग के दौरान हर दिन 500 रुपये का स्टाइपेंड भी दिया जाता है. सरकार की ओर से दी जाने वाली यह ट्रेनिंग 15 दिन की होती है. ट्रेनिंग के बाद सरकार एक लाख रुपये का लोन देती है.
इस लोन के चुकाने के बाद दो लाख रुपये का लोन देती है. इस लोन के लिए कोई गारंटी नहीं देनी होती है. सरकार बेहद कम ब्याज दर पर यह लोन मुहैया करवाती है. पीएम विश्वकर्मा योजना में लाभ लेने के लिए योजना की आधिकारिक वेबसाइट pmvishwakarma.gov.in पर जाना होगा. वहां जाकर आवेदन करना होगा.