देश के आम लोगों को बेहतर जीवन प्रदान करने के लिए केंद्र सरकार कई तरह की योजनाएं चला रही है। केंद्र सरकार ने 1 जून, 2020 को रेहड़ी-पटरी वालों के लिए छोटी राशि की लोन स्कीम पीएम स्वनिधि योजना को शुरू किया था, ताकि लोग आसानी से अपना बिजनेस शुरू कर सकें और एक बेहतर जीवन व्यतीत कर सकें। इस स्कीम के तहत लाभार्थियों को बिना किसी जमानत/गारंटी के पहले 80,000 रुपये तक का कर्ज दिया जाता था, जिसे बढ़ाकर अब 90,000 रुपये कर दिया है। इसके साथ ही, सरकार ने इस स्कीम को अब 31 मार्च, 2030 तक बढ़ा दिया है।
eSIM Fraud अलर्ट: साइबर ठग नए तरीके से कर रहे ठगी, ऐसे करें बचाव
3 अलग-अलग किस्तों में मिलता है लोन का पूरा पैसा
सरकार द्वारा स्वनिधि योजना के तहत लोन अमाउंट और डेडलाइन बढ़ाने से करीब 1.15 करोड़ रेहड़ी-पटरी वालों को फायदा मिलेगा, जिनमें 50 लाख नए लाभार्थी भी शामिल हैं। इस योजना के तहत पात्र लाभार्थियों को तीन किस्तों में 80,000 रुपये का लोन दिया जाता था। स्कीम के तहत, पहली किस्त में 10,000 रुपये का लोन दिया जाता है। पहली किस्त के पैसे लौटाने पर दूसरी किस्त 20,000 रुपये की है। दूसरी किस्त की राशि के लौटाने पर तीसरी किस्त 50,000 रुपये की है। इस तरह से, लाभार्थियों को कुल 80,000 रुपये तक का लोन दिया जाता था, जिसे बढ़ाकर अब 90,000 रुपये कर दिया गया है।
Reliance Jio लाया स्मार्ट एआई ग्लास, जहां देखेंगे वहां की ले सकते हैं तस्वीर, बना सकते हैं Videos
अब पहली किस्त में 10,000 के बजाय मिलेंगे 15,000 रुपये
नए नियम लागू होने के बाद अब पहली किस्त में 15,000 रुपये, दूसरी किस्त में 25,000 रुपये और तीसरी किस्त में 50,000 रुपये का लोन दिया जाएगा। आपको इस बात का ध्यान रखना होगा कि आपको पूरा लोन पाने के लिए पहली और दूसरी किस्त में लिए गए लोन का सारा पैसा लौटाना होगा। पीएम स्वनिधि योजना के तहत लोन पाना काफी आसान है। इसके लिए आपके पास सिर्फ आधार कार्ड और पैन कार्ड होना जरूरी है। लोन चुकाने के लिए आपको EMI की भी सुविधा मिलती है।