छत्तीसगढ़ से दिल दहला देने वाली खबर सामने आई है। यह घटना बिलासपुर जिले के तखतपुर थाना क्षेत्र के परसाकापा गांव में स्थित पाठ बाबा मंदिर की है। रविवार सुबह मंदिर परिसर में पुजारी का शव खून से लथपथ हालत में मिला। मृतक की पहचान 30 वर्षीय जागेश्वर पाठक उर्फ मोटू के रूप में हुई है, जो लंबे समय से मंदिर में रहकर पूजा-पाठ करते थे। घटना का खुलासा तब हुआ जब उनकी मां सुबह मंदिर पहुंचीं और बेटे को मृत अवस्था में देखा। इस वारदात से पूरा गांव सहम गया है और लोगों में दहशत का माहौल है।
ये भी पढ़े यात्रीगण कृपया ध्यान दें, आज से 15 सितंबर तक 30 ट्रेनें रहेंगी रद्द……
कैसे हुई पुजारी की हत्या?
जानकारी के मुताबिक, पुजारी जागेश्वर पाठक की मंदिर प्रांगण में ही बेरहमी से हत्या की गई है। शरीर पर कई जगह गहरी चोट के निशान मिले हैं, जिससे साफ है कि अपराधियों ने निर्ममता से हमला किया। आशंका जताई जा रही है कि पुजारी ने चोरी का विरोध किया, जिसके चलते बदमाशों ने उनकी जान ले ली। मंदिर परिसर से कुछ संदिग्धों की चप्पलें बरामद हुई हैं और आरोपी पुजारी का मोबाइल फोन लेकर फरार हो गए हैं।
ये भी पढ़े छत्तीसगढ़ में गांजा तस्करी पर पुलिस की ताबड़तोड़ कार्रवाई, 50 करोड़ का मॉल जप्त
पुलिस की जांच और शुरुआती सुराग
एसपी रजनेश सिंह ने बताया कि हत्या बेहद क्रूर तरीके से की गई है। शुरुआती जांच में चोरी और आपसी रंजिश दोनों एंगल पर काम किया जा रहा है। पुलिस ने आसपास के ग्रामीणों से पूछताछ शुरू कर दी है और मंदिर परिसर से मिले सबूतों को फॉरेंसिक जांच के लिए भेजा गया है। अधिकारी दावा कर रहे हैं कि जल्द ही आरोपियों को पकड़ लिया जाएगा।
ये भी पढ़े अब बिना हेलमेट पेट्रोल नहीं मिलेगा,1 सितंबर से लागू हुआ नया नियम
इलाके में दहशत और आक्रोश
घटना के बाद गांव और आसपास के इलाकों में दहशत का माहौल है। ग्रामीणों का कहना है कि जागेश्वर पाठक मंदिर में रहकर पूजा-पाठ करते थे और उनका किसी से कोई विवाद नहीं था। इस तरह की हत्या से लोगों का भय और भी बढ़ गया है। लोग मांग कर रहे हैं कि पुलिस जल्द से जल्द आरोपियों को गिरफ्तार करे और उन्हें सख्त सजा दिलाई जाए।
ताज़ा खबरों और अपडेट्स के लिए हमें Facebook और Instagram पर फॉलो करें।