IBPS भर्ती 2025: इस भर्ती के जरिए ऑफिसर स्केल और ऑफिस असिस्टेंट के कुल 13,217 पदों को भरा जाएगा. आवेदन प्रक्रिया शुरू हो चुकी है और इच्छुक उम्मीदवार आईबीपीएस की आधिकारिक वेबसाइट www.ibps.in पर जाकर आवेदन कर सकते हैं. आईबीपीएस ने साफ कर दिया है कि आरआरबी पीओ और क्लर्क 2025 भर्ती के लिए आवेदन की आखिरी तारीख 21 सितंबर 2025 तय की गई है.
यूजर्स के लिए Alert! गूगल ने एक झटके में उड़ाए 77 खतरनाक ऐप्स, वजह जानकर चौंक जाएंगे
इस बार सबसे ज्यादा वैकेंसी ऑफिस असिस्टेंट (मल्टीपर्पज) के लिए निकली है. करीब आठ हजार पद इसी कैटेगरी में हैं. ऑफिसर स्केल-I (असिस्टेंट मैनेजर) के लिए लगभग चार हजार पद हैं. वहीं, ऑफिसर स्केल-II और स्केल-III में जनरल बैंकिंग ऑफिसर, आईटी ऑफिसर, चार्टर्ड एकाउंटेंट, लॉ ऑफिसर, कोषाध्यक्ष, मार्केटिंग ऑफिसर और एग्रीकल्चर ऑफिसर जैसी विभिन्न स्पेशलाइज्ड पोस्ट्स पर भी भर्तियां होंगी. इन सबको जोड़कर कुल 13,217 पदों पर नियुक्तियां होंगी.
ऑफिस असिस्टेंट और ऑफिसर स्केल-I के लिए मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय से स्नातक की डिग्री होना जरूरी है. ऑफिसर स्केल-II की पोस्ट्स पर आवेदन करने के लिए न्यूनतम 50 प्रतिशत अंकों के साथ ग्रेजुएशन या पोस्ट-ग्रेजुएशन होना चाहिए. लॉ ऑफिसर के लिए एलएलबी की डिग्री जरूरी है. इसी तरह अन्य पदों के लिए अलग-अलग योग्यता हैं.
ऑफिस असिस्टेंट पद के लिए न्यूनतम आयु 18 वर्ष और अधिकतम 28 वर्ष तय की गई है. ऑफिसर स्केल-I के लिए 18 से 30 वर्ष तक की आयु होनी चाहिए. अन्य पदों के लिए उम्र सीमा सरकारी नियम के अनुसार है.जनरल कैटेगरी के उम्मीदवारों को आवेदन शुल्क के रूप में 850 रुपये जमा करने होंगे. वहीं एससी, एसटी और पीडब्ल्यूडी कैटेगरी के उम्मीदवारों के लिए फीस केवल 175 रुपये रखी गई है. यह फीस केवल ऑनलाइन माध्यम से ही जमा की जा सकेगी.
भारतीय बाजार में जल्द दस्तक देगी Royal Enfield Electric FF C6, चेन्नई में टेस्टिंग के दौरान दिखी झलक
आवेदन करने की प्रक्रिया पूरी तरह ऑनलाइन है. सबसे पहले उम्मीदवारों को आईबीपीएस की आधिकारिक वेबसाइट www.ibps.in पर जाना होगा. होमपेज पर दिए गए लिंक पर क्लिक करने के बाद एप्लीकेशन फॉर्म खुलेगा. अगर आप पहली बार आवेदन कर रहे हैं तो सबसे पहले रजिस्ट्रेशन करना होगा और लॉगिन आईडी व पासवर्ड जनरेट करना होगा. इसके बाद जरूरी डिटेल भरकर, डॉक्यूमेंट्स अपलोड करके और फीस जमा करके आवेदन पूरा किया जा सकता है.