बलौदाबाजार: जिले में बिजली विभाग की मनमानी का हैरान करने वाला मामला सामने आया है। ग्राम सुढ़हेला निवासी विश्वनाथ भारद्वाज मंगलवार को गले में स्मार्ट मीटर लटकाए हुए कलेक्टर कार्यालय पहुंचे। उनकी शिकायत है कि विभाग ने आठ महीनों तक कोई बिजली बिल नहीं थमाया और अचानक उन्हें 22 हजार रुपए का भारी-भरकम बिल दे दिया गया।
Chhattisgarh : घर में अचानक लगी भीषण आग, लाखों का सामान जलकर राख
विश्वनाथ ने बताया कि पुराने मीटर से उनका मासिक बिल कभी भी 200 रुपए से ज्यादा नहीं आता था। लेकिन स्मार्ट मीटर लगने के बाद 8 महीने तक कोई बिल जारी नहीं हुआ। अचानक आए 22 हजार रुपए के बिल ने उन्हें बिजली के झटके से ज्यादा बड़ा झटका दे दिया।
सरकारी अस्पताल की बड़ी लापरवाही, एंबुलेंस ड्राइवर ने मरीज को लगाया टांका, फोटो वायरल
उन्होंने बताया कि जब वह शिकायत लेकर बिजली विभाग के स्थानीय कार्यालय पहुंचे तो अधिकारियों ने शुरुआत में टालमटोल करते हुए कहा कि यह बिल हर हाल में पटाना पड़ेगा। बाद में मुख्यालय स्तर पर जांच के बाद बिल को घटाकर लगभग 10,800 रुपए कर दिया गया। बावजूद इसके विश्वनाथ ने इसे मनमाना बिल बताते हुए विरोध जताया और गले में मीटर लटकाकर कलेक्टर को आवेदन सौंपा।
Zomato ने बढ़ाई 20% प्लेटफॉर्म फीस, अब ऑनलाइन Food ऑर्डर करना होगा और महंगा
गौरतलब है कि जिलेभर से स्मार्ट मीटर और मनमाने बिजली बिलों की शिकायतें लगातार आ रही हैं। उपभोक्ता जब बिजली कार्यालय पहुंचते हैं तो उन्हें कोई संतोषजनक जवाब नहीं मिलता, बल्कि उन्हें केवल बिल चुकाने की सलाह दी जाती है। अब देखना होगा कि इस मामले में बिजली विभाग क्या कदम उठाता है और क्या ग्रामीणों की परेशानी का समाधान हो पाता है। ताज़ा खबरों और अपडेट्स के लिए हमें Facebook और Instagram पर फॉलो करें।