गुमला (झारखंड), 6 सितंबर। झारखंड के गुमला जिले में शनिवार को एक दर्दनाक सड़क हादसे ने दो मासूम जिंदगियों को झकझोर कर रख दिया। एनएच-23 पर नवाटोली नहर के पास तेज रफ्तार पिकअप वैन ने मदरसे से लौट रहे दो छात्रों को जोरदार टक्कर मार दी। इस दुर्घटना में एक छात्र की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि दूसरा गंभीर रूप से घायल हो गया।
जानकारी के मुताबिक, दोनों छात्र गुमला के हटू स्थित मदरसे में पढ़ाई करते थे और शनिवार को अपने गांव सुपा लौट रहे थे। जैसे ही वे नवाटोली नहर के पास हाईवे पार कर रहे थे, उसी दौरान तेज गति से आ रही एक पिकअप वैन ने उन्हें कुचल दिया।
हादसे में फरहान मिर्दाहा नामक छात्र की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि दूसरा छात्र मुरसिल गंभीर रूप से घायल हो गया। घायल छात्र को तत्काल जसलोक अस्पताल में भर्ती कराया गया, जहाँ उसका इलाज जारी है।
दुर्घटना के बाद घटनास्थल पर आक्रोशित ग्रामीणों ने भरनो चौक पर एनएच-23 को जाम कर दिया। उन्होंने मृतक के परिजनों को मुआवजा देने और दोषी चालक की तत्काल गिरफ्तारी की मांग की। ग्रामीणों ने आरोप लगाया कि वाहन चालकों की लापरवाही के कारण ही इस तरह की घटनाएं बार-बार हो रही हैं।
भरनो थाना प्रभारी कंचन प्रजापति ने बताया कि पुलिस ने मौके पर पहुंचकर लोगों को समझा-बुझाकर शांत किया, और मामले की जांच शुरू कर दी गई है। फिलहाल पुलिस वाहन और फरार चालक की तलाश में जुटी हुई है।