अखिल भारतीय आयुर्विज्ञान संस्थान (AIIMS), बिलासपुर ने फैकल्टी भर्ती के लिए नई अधिसूचना जारी की है. इस भर्ती अभियान के तहत कुल 90 पदों पर चयन किया जाएगा. उम्मीदवार अब प्रोफेसर, एडिशनल प्रोफेसर, एसोसिएट प्रोफेसर और असिस्टेंट प्रोफेसर के पदों के लिए आवेदन कर सकते हैं. आवेदन प्रक्रिया 22 सितंबर 2025 शाम 5 बजे तक ऑनलाइन पूरी करनी होगी. इच्छुक और योग्य उम्मीदवार एम्स बिलासपुर की आधिकारिक वेबसाइट aiimsbilaspur.edu.in पर जाकर आवेदन कर सकते हैं.
NEET UG 2025 Counselling: एमसीसी ने जारी किया राउंड-2 का संशोधित शेड्यूल, 15 सितंबर तक भरें विकल्प
इस भर्ती में कुल 90 पदों को भरा जाएगा. इनमें प्रोफेसर के 22 पद, एडिशनल प्रोफेसर के 14 पद, एसोसिएट प्रोफेसर के 15 पद और असिस्टेंट प्रोफेसर के 39 पद शामिल हैं. ऑनलाइन आवेदन प्रक्रिया पूरी होने के बाद उम्मीदवारों को आवेदन पत्र की हार्ड कॉपी 29 सितंबर 2025 शाम 5 बजे तक एम्स बिलासपुर भेजना जरूरी है.
एम्स बिलासपुर फैकल्टी भर्ती 2025 में आवेदन करने वाले उम्मीदवारों का राज्य चिकित्सा परिषद, मेडिकल काउंसिल ऑफ इंडिया (MCI) या राष्ट्रीय चिकित्सा आयोग (NMC) में पंजीकृत होना जरूरी है. जिन उम्मीदवारों के पास डीएनबी (DNB) की योग्यता है, उन्हें एमसीआई के दिशानिर्देशों के अनुसार समकक्षता प्रमाण पत्र प्रस्तुत करना होगा.
इस भर्ती में आयु सीमा पदों के अनुसार अलग-अलग रखी गई है. प्रोफेसर और एडिशनल प्रोफेसर के पदों के लिए अधिकतम आयु सीमा सीधी भर्ती पर 58 वर्ष और प्रतिनियुक्ति पर 56 वर्ष है. रिटायर्ड फैकल्टी उम्मीदवारों के लिए यह सीमा 70 वर्ष तक रखी गई है.एसोसिएट प्रोफेसर और असिस्टेंट प्रोफेसर पदों के लिए अधिकतम आयु सीमा 50 वर्ष तय की गई है. यह उम्मीदवारों को सही दिशा में आवेदन करने में मदद करेगी और भर्ती प्रक्रिया को पारदर्शी बनाएगी.
8 साल की मासूम को 45 साल क़े शख्स ने बनाया हवस का शिकार
एम्स बिलासपुर फैकल्टी भर्ती 2025 में चयनित उम्मीदवारों को पद के अनुसार वेतन मिलेगा. प्रोफेसर से लेकर असिस्टेंट प्रोफेसर तक, वेतनमान ₹1,01,500 से ₹2,20,400 प्रतिमाह के बीच रहेगा. यह वेतन सरकारी नौकरी में स्थिरता और अच्छे फायदे के साथ आता है.
इस भर्ती में आवेदन शुल्क भी अलग-अलग श्रेणी के अनुसार तय किया गया है. एससी और एसटी वर्ग के उम्मीदवारों को 1,180 रुपये शुल्क देना होगा, जबकि अन्य श्रेणी के उम्मीदवारों के लिए शुल्क 2,360 रुपये है. दिव्यांगजन (PwD) उम्मीदवारों को आवेदन शुल्क में पूरी छूट दी गई है.
उम्मीदवारों को आवेदन करने के लिए सबसे पहले एम्स बिलासपुर की आधिकारिक वेबसाइट aiimsbilaspur.edu.in पर जाना होगा. इसके बाद ‘Recruitment’ टैब पर क्लिक करके फैकल्टी (ग्रुप-ए) सेक्शन चुनें. नोटिफिकेशन PDF खोलें और उसमें दिए गए ऑनलाइन फॉर्म लिंक पर क्लिक करें. सभी आवश्यक विवरण भरें और शुल्क NEFT मोड से Executive Director, AIIMS Bilaspur के फेवर में जमा करें. ऑफलाइन आवेदन फॉर्म डाउनलोड कर उसे भरकर 29 सितंबर 2025 शाम 5 बजे तक एम्स बिलासपुर भेजना जरूरी है.