धमतरी,
छत्तीसगढ़ के धमतरी जिले से एक दिल दहला देने वाली घटना सामने आई है, जहां शादी के महज तीन महीने बाद एक युवक ने अपनी पत्नी की बेरहमी से हत्या कर दी। यह घटना जिले के नगरी थाना क्षेत्र अंतर्गत हुई, जिसने पूरे इलाके को झकझोर कर रख दिया है।
पुलिस से मिली प्रारंभिक जानकारी के अनुसार, आरोपी युवक का नाम धनेश्वर पटेल (26 वर्ष) है। उसने अपनी पत्नी मीनाक्षी पटेल की गला रेतकर निर्मम हत्या कर दी। घटना के पीछे चरित्र पर शक को कारण बताया जा रहा है।
धनेश्वर और मीनाक्षी की शादी तीन महीने पहले ही हुई थी। बताया जा रहा है कि दोनों के बीच बीते कुछ दिनों से आपसी विवाद चल रहा था। हत्या से पहले किसी तरह की कोई शिकायत या थाने में सूचना दर्ज नहीं कराई गई थी।
मृतका मीनाक्षी पटेल धमतरी जिले के मुजगहन गांव की रहने वाली थी। हत्या के बाद इलाके में सनसनी फैल गई। आसपास के लोगों ने तुरंत पुलिस को सूचना दी। इसके बाद नगरी पुलिस टीम मौके पर पहुंची और शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा।
पुलिस कर रही है जांच, आरोपी हिरासत में
पुलिस ने धनेश्वर पटेल को हिरासत में ले लिया है और पूछताछ जारी है। प्रारंभिक पूछताछ में उसने पत्नी के चरित्र पर शक होने की बात कबूल की है, लेकिन पुलिस पूरे मामले की अन्य कोणों से भी जांच कर रही है, ताकि यह स्पष्ट हो सके कि हत्या पूर्व नियोजित थी या उत्तेजना में की गई।
नगरी थाना प्रभारी ने बताया कि हत्या में प्रयुक्त धारदार हथियार बरामद कर लिया गया है, और आरोपी के खिलाफ हत्या का मामला दर्ज कर आगे की कार्रवाई की जा रही है।
ऐसी घटनाएं न केवल कानून व्यवस्था बल्कि समाज के सोचने के तरीकों पर भी सवाल खड़े करती हैं। शादी के कुछ ही समय बाद इस प्रकार का अविश्वास, और उसे इतना भीषण रूप देना, यह दर्शाता है कि आधुनिकता के बावजूद रिश्तों में संवाद और समझ की कितनी कमी है।