जशपुरनगर। जिला मुख्यालय जशपुर में पैगम्बर मोहम्मद स. अ. व. की जन्मदिन के अवसर पर ईद मिलादुन्नबी का जुलूस अंजुमन इस्लामियां के तत्वाधान में महबूब अंसारी सदर अंजुमन इस्लामियां की सदारत में निकाला गया। इस दौरान बड़ी संख्या में बच्चे, नौजवान और बुजुर्ग शामिल रहे। अंजुमन इस्लामियां के सदर महबूब अंसारी के साथ ही अंजुमन इस्लामियां के नौजवानों ने मिलकर जुलूस की तैयारी की और उसे सफल बनाया। सरकार की आमद मरहबा, मक्की की आमद, मदनी की आमद मरहबा की सदाओं से जुलूस गूंजता रहा।
बच्चों में दिखा खास उत्साह
3 साल से लेकर 10 साल के बच्चों में अपने पहले नबी और पैगंबर मोहम्मद स. अ. व. की जन्मदिन को लेकर खास उत्साह देखा गया। सुबह से ही बच्चे तैयार होकर अपने परिजनों के साथ जशपुर जामा मस्जिद के पास पहुंचे और जुलूस में शामिल हुए। इस दौरान बच्चों ने अपने हाथ में ईद मिलादुन्नबी के झंडे और तख्तियां अपने हाथों में थामे रहे और सरकार की आमद मरहबा के नारे बुलंद करते रहे।
युवाओं ने बांटे फल
अंजुमन इस्लामियां के नौजवानों ने जुलूस में शामिल बच्चों और बुजुर्गों के साथ ही सभी के लिए फल और पानी का बेहतर इंतजाम किया। जुलूस बाला साहब देशपांडे उद्यान के पास पहुंचते ही सभी को फल और पानी वितरण किया गया। फल वितरण में बेलाल अंसारी, महताब खान, तनवीर खान, शमशीर अंसारी, परवेज अंसारी, इरफान अंसारी, रूस्तम पेंटर, परवेज खान, शमशेर खान, महताब अंसारी, मुस्ताक अंसारी, सगीर खान के साथ ही बड़ी संख्या में युवा शामिल रहे।
किरदार को किया याद और दी नसीहत
जुलूस बस स्टैंड होकर, बालासाहब देशपांडे उद्यान, काली मंदिर, महाराजा चौक होते हुए सन्ना रोड होकर दर्जी मोहल्ला, आजाद बस्ती होते हुए करबला स्थित ईदगाह मैदान में पहुंची जहां सभा में तब्दील हो गई। इस दौरान पैगंबर मोहम्मद स. अ. व. की शान में बात पढ़े गए और तराने गाए गए। सभा में अंजुमन इस्लामियां के मुतवल्ली मौलाना मंसूर आलम फैजी ने कहा, हुजूर पैगंबर स. अ. व. ने जिस किरदार के साथ सादगी से ज़िंदगी को जिया उसपर सभी को अमल करने की जरूरत है। भाई चारा, सहयोग की भावना, इंसानियत की कदर करना ही इंसानियत है।