रायपुर। छत्तीसगढ़ के स्कूल शिक्षा विभाग ने राज्यभर के शैक्षणिक अभ्यर्थियों के लिए सुनहरा अवसर प्रदान करते हुए स्पेशल एजुकेटर के रिक्त पदों पर सीधी भर्ती प्रक्रिया की घोषणा की है। इच्छुक अभ्यर्थी 7 अक्टूबर 2025 से 13 अक्टूबर 2025 के बीच आवेदन जमा कर सकते हैं।
भर्ती प्रक्रिया से जुड़ी शैक्षणिक योग्यता, आयु सीमा, आरक्षण नियम, चयन प्रक्रिया और आवेदन पत्र के प्रारूप सहित सभी आवश्यक जानकारियाँ विभाग की आधिकारिक वेबसाइट http://eduportal.cg.nic.in पर उपलब्ध हैं। 
आवेदन प्रक्रिया पूरी तरह ऑफलाइन होगी। उम्मीदवारों को अपना आवेदन पत्र छत्तीसगढ़ राज्य के समस्त जिला शिक्षा अधिकारी (डीईओ) कार्यालयों में पंजीकृत डाक या व्यक्तिगत रूप से ही जमा करना होगा। किसी अन्य माध्यम से भेजे गए आवेदन मान्य नहीं होंगे।
शिक्षा विभाग ने स्पष्ट किया है कि अंतिम तिथि के बाद प्राप्त आवेदन स्वीकार नहीं किए जाएंगे, इसलिए अभ्यर्थियों से अनुरोध है कि वे निर्धारित समय-सीमा के भीतर सभी जरूरी दस्तावेजों के साथ आवेदन नियमानुसार जमा करें।
यह भर्ती विशेष शिक्षा क्षेत्र में काम करने के इच्छुक और योग्य उम्मीदवारों के लिए एक महत्वपूर्ण अवसर है, जो समावेशी शिक्षा को मजबूती देने की दिशा में सरकार की पहल का हिस्सा भी है।

