श्री सर्वेश्वरी समूह के 65वें स्थापना दिवस के शुभ अवसर पर 21 सितम्बर 2025 को अपरान्ह 4 बजे जिला चिकित्सालय जशपुर में बाबा भगवान राम ट्रस्ट द्वारा मरीजों के बीच फल और पौष्टिक आहार का वितरण किया गया।
इस अवसर पर अस्पताल में भर्ती मरीजों और स्टाफ के बीच कुल 200 पैकेट फल एवं पौष्टिक आहार वितरित किए गए। कार्यक्रम में श्री सर्वेश्वरी समूह महिला संगठन जशपुर का विशेष सहयोग रहा, जिन्होंने पूरे आयोजन को सफल बनाने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई।
स्थापना दिवस पर केवल आहार वितरण ही नहीं, बल्कि सामाजिक सौहार्द और स्वच्छता का संदेश भी दिया गया। शाम 4 बजे दो टीम बनाकर जशपुर शहर तथा आसपास के मंदिरों, मस्जिदों और गिरजाघरों में कुल 2–2 झाड़ू वितरित किए गए।
इस तरह यह आयोजन केवल सेवा और सहयोग का प्रतीक ही नहीं रहा, बल्कि सामाजिक समरसता और स्वच्छता को बढ़ावा देने वाला भी बना।


