Bank Holiday Today: बैंक हमारी जिंदगी का एक बहुत अहम हिस्सा बन चुके हैं। डिजिटल बैंकिंग शुरू होने के बाद बेशक बैंकों में आना-जाना कम हो गया है लेकिन इस बात में कोई दो राय नहीं है कि आज भी ऐसे कई काम हैं, जिनके लिए बैंक जाना ही पड़ता है। अगर आप भी आज किसी काम से बैंक जाने का प्लान बना रहे हैं तो घर से निकलने से पहले ये खबर जरूर पढ़ लें। दरअसल, प्रत्येक शनिवार को ग्राहकों के मन ये सवाल आता है कि आज बैंक हैं या नहीं। बताते चलें कि आज 23 अगस्त को महीने का चौथा शनिवार है। ऐसे में आज देशभर के सभी बैंकों की छुट्टी है।
डाक विभाग और AMFI मिलकर डाकघरों के जरिए वितरित करेंगे Mutual funds
बैंक बंद होने की वजह से अटक जाते हैं ये जरूरी काम
आरबीआई के नियमों के मुताबिक, देशभर के सभी बैंकों की प्रत्येक रविवार के अलावा, महीने के प्रत्येक दूसरे और चौथे शनिवार को छुट्टी रहती है। ऐसे में आज पूरे देश के सभी सरकारी और प्राइवेट बैंक बंद रहेंगे। बैंक बंद होने की वजह से कैश डिपॉजिट, चेक क्लीयरेंस, डिमांड ड्राफ्ट या पासबुक अपडेट कराने जैसी सुविधाएं नहीं मिल सकती हैं, क्योंकि ये सारे काम बैंक खुलने पर ब्रांच जाकर ही हो सकते हैं। लेकिन, बैंकों की छुट्टी रहने के बावजूद तमाम ऑनलाइन बैंकिंग, नेट बैंकिंग, मोबाइल बैंकिंग सुविधाएं जारी रहती हैं और ग्राहक बैंकिंग से जुड़े अपने वो सभी काम ऑनलाइन निपटा सकते हैं, जो उपलब्ध हैं।
IRDAI ने हेल्थ इंश्योरेंस प्रीमियम पर लगाई रोक? अब हर साल बढ़ोतरी पर हो सकता है कैप
ऑनलाइन बैंकिंग की सुविधाएं रहेंगी उपलब्ध
बैंक बंद होने पर ग्राहक NEFT, RTGS, IMPS के जरिए ऑनलाइन मनी ट्रांसफर कर सकते हैं। खाते में उपलब्ध बैलेंस देख सकते हैं, ऑनलाइन एफडी खाते खोल सकते हैं। इसके अलावा, क्रेडिट कार्ड बिल की पेमेंट, लोन की EMI भी ऑनलाइन जमा कर सकते हैं। इसके साथ ही आप यूपीआई के जरिए भी पैसों का लेनदेन आसानी से कर सकते हैं।
मांगों को लेकर गरजे कर्मचारी, प्रदेशभर में सरकारी कामकाज ठप
अगस्त में बाकी हैं बैंकों की कई छुट्टियां
अगस्त महीना खत्म होने में अब कुछ ही दिनों का समय बच गया है। हालांकि, इस महीने में अभी बैंकों की कई छुट्टियां आनी बाकी हैं। शनिवार, 23 अगस्त के अलावा रविवार, 24 अगस्त को भी देश के सभी बैंकों की छुट्टी रहेगी। इसके बाद, 25 अगस्त को असम में सभी सरकारी और प्राइवेट बैंकों की छुट्टी रहेगी। असम में 25 अगस्त को श्रीमंत शंकरदेव की तिरोभाव तिथि मनाई जाएगी, इसलिए उस दिन सभी बैंक बंद रहेंगे। आखिर में 31 अगस्त को रविवार की वजह से देशभर के सारे बैंक बंद रहेंगे।