Bank Holidays in September 2025
इस साल सितंबर में देश के अलग-अलग राज्यों में कुल 15 दिन बैंकों की छुट्टी रहेगी। सितंबर 2025 में 4 रविवार और 2 शनिवार की छुट्टियों के अलावा अलग-अलग स्थानीय त्योहारों की कुल 9 छुट्टियां रहेंगी। यहां हम जानेंगे कि आपके राज्य में किस दिन बैंकों की छुट्टी रहेगी।
Tax Exempt Jobs: भारत में इन नौकरियों पर नहीं देना पड़ता इनकम टैक्स, देखें पूरी लिस्ट
सितंबर में 4 रविवार और 2 शनिवार की रहेगी छुट्टी
सितंबर 2025 में 7, 14, 21 और 28 तारीख को रविवार की वजह से देश के सभी बैंकों की छुट्टी रहेगी। इसके अलावा, 13 सितंबर को महीने का दूसरा शनिवार और 27 सितंबर को महीने का चौथा शनिवार रहेगा, जिसकी वजह से पूरे देश में सभी बैंक बंद रहेंगे। इनके अलावा, देश के अलग-अलग राज्यों में अलग-अलग स्थानीय त्योहार की वजह से 3, 4, 5, 6, 12, 22, 23, 29 और 30 सितंबर को भी बैंकों की छुट्टी रहेगी।
आपके राज्य में कब-कब बंद रहेंगे बैंक
- 3 सितंबर को करम पूजा के त्योहार पर झारखंड के सभी बैंकों की छुट्टी रहेगी।
- 4 सितंबर को ओणम के मौके पर केरल राज्य के सभी बैंक बंद रहेंगे।
- 5 सितंबर को ईद-ए-मिलाद/मिलाद-उन-नबी के मौके पर गुजरात, मिजोरम, महाराष्ट्र, कर्नाटक, मध्य प्रदेश, तमिलनाडु, उत्तराखंड, तेलंगाना, मणिपुर, जम्मू और कश्मीर, उत्तर प्रदेश, केरल, दिल्ली, झारखंड और आंध्र प्रदेश के सभी बैंकों की छुट्टी रहेगी।
- 6 सितंबर को ईद-ए-मिलाद/मिलाद-उन-नबी के मौके पर छत्तीसगढ़ और इंद्र जात्रा के मौके पर सिक्किम के सभी बैंकों की छुट्टी रहेगी।
- 12 सितंबर को ईद-ए-मिलाद/मिलाद-उन-नबी के अगले जुम्मे के मौके पर जम्मू और कश्मीर के सभी बैंकों की छुट्टी रहेगी।
- 22 सितंबर को नवरात्रि स्थापना के मौके पर राजस्थान के सभी बैंक बंद रहेंगे।
- 23 सितंबर को महाराज हरि सिंह जी की जयंती के अवसर पर जम्मू और कश्मीर के सभी बैंकों की छुट्टी रहेगी।
- 29 सितंबर को महा सप्तमी/दुर्गा पूजा के मौके पर त्रिपुरा, असम और पश्चिम बंगाल के सभी बैंक बंद रहेंगे।
- 30 सितंबर को महाअष्टमी/दुर्गा अष्टमी/दुर्गा पूजा के अवसर पर त्रिपुरा, ओडिशा, असम, मणिपुर, राजस्थान, पश्चिम बंगाल, बिहार और झारखंड के सभी बैंकों की छुट्टी रहेगी।
सरकारी नौकरी का सुनहरा मौका! 8 हजार से अधिक वैकेंसी, जानें योग्यता और आवेदन प्रक्रिया
इन राज्यों में लगातार 3 दिन बंद रहेंगे बैंक
त्रिपुरा, असम और पश्चिम बंगाल में 28, 29 और 30 सितंबर को लगातार 3 दिनों तक सभी बैंकों की छुट्टी रहेगी। जहां 28 तारीख को रविवार है, वहीं 29 और 30 तारीख को महा सप्तमी, महाअष्टमी/दुर्गा अष्टमी/दुर्गा पूजा का त्योहार मनाया जाएगा। ताज़ा खबरों और अपडेट्स के लिए हमें Facebook और Instagram पर फॉलो करें।