छत्तीसगढ़ पुलिस में 17 एएसआई बने सब-इंस्पेक्टर, मुख्यालय ने जारी की प्रमोशन लिस्ट
रायपुर 5 जनवरी 2026
खरीफ विपणन वर्ष 2025–26 के लिए छत्तीसगढ़ के किसानों को बड़ी राहत मिली है। केंद्र सरकार ने राज्य में दलहन एवं तिलहन फसलों की न्यूनतम समर्थन मूल्य पर खरीद को मंजूरी दे दी है। भारत सरकार के ग्रामीण विकास तथा कृषि एवं किसान कल्याण मंत्री श्री शिवराज सिंह चौहान ने मुख्यमंत्री श्री विष्णु देव साय को पत्र लिखकर इस निर्णय की जानकारी दी है।
केंद्रीय मंत्री के पत्र के अनुसार मूल्य समर्थन योजना के तहत छत्तीसगढ़ में 21 हजार 330 मीट्रिक टन तुअर 25 हजार 530 मीट्रिक टन उड़द 240 मीट्रिक टन मूंग 4 हजार 210 मीट्रिक टन सोयाबीन तथा 4 हजार 210 मीट्रिक टन मूंगफली की एमएसपी पर खरीद की स्वीकृति दी गई है। इन सभी फसलों की खरीदी न्यूनतम समर्थन मूल्य पर की जाएगी जिससे किसानों को उनकी उपज का उचित मूल्य सुनिश्चित होगा।
बिहार से छत्तीसगढ़ समेत 6 राज्यों के लिए सीधी बस सेवा, अब ट्रेन पर निर्भरता होगी कम
केंद्रीय मंत्री शिवराज सिंह चौहान ने अपने पत्र में कहा है कि इस निर्णय से दलहन और तिलहन उत्पादक किसानों को बड़ी राहत मिलेगी और उन्हें औने पौने दाम पर फसल बेचने की मजबूरी नहीं रहेगी। इससे फसल उत्पादन को प्रोत्साहन मिलेगा और किसानों की आय में स्थायित्व आएगा।
शीतलहर का प्रकोप : झारखंड और उत्तर प्रदेश में स्कूलों की छुट्टियां बढ़ीं, कई जिलों में कोहरा अलर्ट
मुख्यमंत्री विष्णु देव साय ने केंद्र सरकार के इस फैसले के लिए आभार व्यक्त करते हुए कहा कि प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में किसानों के हितों की रक्षा सरकार की सर्वोच्च प्राथमिकता है। उन्होंने कहा कि राज्य सरकार एमएसपी पर खरीदी की सभी आवश्यक तैयारियां समय पर पूरी करेगी ताकि किसानों को अधिकतम लाभ मिल सके।
कफ सिरप कांड के बाद दवा लाइसेंस नियम सख्त, परिसर की जीपीएस जियो-टैगिंग अनिवार्य
मुख्यमंत्री ने विश्वास जताया कि इस निर्णय से छत्तीसगढ़ के किसानों को आर्थिक सुरक्षा मिलेगी दलहन एवं तिलहन उत्पादन को बढ़ावा मिलेगा और ग्रामीण अर्थव्यवस्था को मजबूती प्राप्त होगी।

