छत्तीसगढ़ के युवाओं के लिए बड़ी खुशखबरी है। छत्तीसगढ़ में शिक्षकों के 4708 पदों पर भर्ती की प्रक्रिया को मंजूरी दे दी है। वित्त विभाग की अनुमति के बाद स्कूल शिक्षा विभाग ने आदेश जारी कर दिया है। सरकार ने पहले 30 हजार पदों पर भर्ती का ऐलान किया था, लेकिन पहले चरण में केवल 4708 पदों पर नियुक्ति होगी। इस फैसले से हजारों अभ्यर्थियों को नई उम्मीद मिली है, जो लंबे समय से सरकारी शिक्षक भर्ती की राह देख रहे थे।
छत्तीसगढ़: कृषि और उद्यानिकी विश्वविद्यालयों में प्रशासनिक फेरबदल, तीन नए कुलसचिवों की नियुक्ति
छत्तीसगढ़ में शिक्षकों के 4708 पदों होगी नियुक्ति
स्कूल शिक्षा विभाग के आदेश के अनुसार, व्याख्याता (कंप्यूटर) के 146 और योग प्रशिक्षक के 146 पदों को घटाने के बाद शेष 4708 पदों पर भर्ती की जाएगी। इस संबंध में लोक शिक्षण संचालनालय (DPI) को पत्र भेजा गया है।
स्वच्छता पर नए नियम : अब थूकने पर 250 और पालतू कुत्ते का मल छोड़ने पर 500 रुपये का जुर्माना
शेष 25 हजार पदों पर आगे चरणों में नियुक्ति
सरकार का कहना है कि यह भर्ती पहले चरण में की जा रही है। शेष 25 हजार शिक्षकों के पदों पर आने वाले चरणों में भर्ती होगी। विभाग का फोकस पहले चरण की नियुक्ति को तेजी से पूरा करने पर है ताकि स्कूलों में शिक्षकों की कमी को दूर किया जा सके।
व्यापम लेगा परीक्षा
शिक्षक भर्ती परीक्षा का आयोजन छत्तीसगढ़ व्यावसायिक परीक्षा मंडल (व्यापम) द्वारा किया जाएगा। परीक्षा का ड्राफ्ट पहले ही शिक्षा विभाग से मंजूरी पा चुका है। व्यापम ने अपने अगले साल के परीक्षा कैलेंडर में तीन संभावित तिथियां आरक्षित रखी हैं। विभाग द्वारा परीक्षा से संबंधित प्रस्ताव भेजे जाने पर व्यापम अलग से भर्ती परीक्षा की तिथि घोषित करेगा। ताज़ा खबरों और अपडेट्स के लिए हमें Facebook और Instagram पर फॉलो करें।

