1 और 2 नवंबर की रात दो घंटे बंद रहेंगी रेलवे आरक्षण सेवाएं, तकनीकी कार्य से कई सेवाएं प्रभावित

नई दिल्ली, 28 अक्टूबर 2025।
कक्षा 12 के छात्रों के लिए अब फिजिक्स की पढ़ाई और आसान हो गई है। राष्ट्रीय शैक्षिक अनुसंधान और प्रशिक्षण परिषद (NCERT) ने छात्रों के लिए निःशुल्क ऑनलाइन फिजिक्स कोर्स की शुरुआत की है। ये कोर्स सरकार के SWAYAM (Study Webs of Active Learning for Young Aspiring Minds) प्लेटफॉर्म पर उपलब्ध हैं और Massive Open Online Courses (MOOCs) के रूप में तैयार किए गए हैं।

इस पहल का उद्देश्य छात्रों को गुणवत्तापूर्ण अध्ययन सामग्री तक घर बैठे पहुंच देना और उनकी वैचारिक समझ को मजबूत करना है।

सीएम विष्णुदेव साय ने सन्ना पंडरापाठ में तीरंदाजी अकादमी बनाने के लिए एनटीपीसी के साथ किया एग्रीमेंट, 20 करोड़ 53 लाख रुपए की लागत से आर्चरी सेंटर होगा स्थापित, युवाओं को मिलेगा बड़ा मंच


भौतिकी के सभी प्रमुख विषय शामिल

एनसीईआरटी के इस कोर्स में कक्षा 12 फिजिक्स के लगभग सभी प्रमुख टॉपिक शामिल किए गए हैं।
पहले चरण में छात्रों को इलेक्ट्रोस्टैटिक्स, करंट इलेक्ट्रिसिटी, मैग्नेटिक इफेक्ट्स ऑफ करंट एंड मैग्नेटिज्म, इलेक्ट्रोमैग्नेटिक इंडक्शन एंड अल्टरनेटिंग करंट तथा इलेक्ट्रोमैग्नेटिक वेव्स जैसे विषयों पर अध्ययन कराया जाएगा।
इन अध्यायों के माध्यम से छात्र इलेक्ट्रिक चार्ज, फील्ड्स, पोटेंशियल, रेजिस्टर्स, कैपेसिटर्स, इंडक्टर्स और चलती हुई चार्जेज से बनने वाले मैग्नेटिक फील्ड्स के व्यवहार को समझ पाएंगे।

साथ ही यह भी बताया जाएगा कि डायरेक्ट करंट (DC) और अल्टरनेटिंग करंट (AC) के सिद्धांत आधुनिक इलेक्ट्रॉनिक तकनीक में किस तरह महत्वपूर्ण भूमिका निभाते हैं।

चक्रवाती तूफान ‘मोंथा’ ने मचाई तबाही: तेज हवाओं और भारी बारिश से तटीय राज्यों में जनजीवन प्रभावित


कोर्स का दूसरा भाग

कोर्स के दूसरे भाग में कुल 43 मॉड्यूल्स और पांच यूनिट्स शामिल हैं —
रे ऑप्टिक्स और वेव ऑप्टिक्स, रेडिएशन और मैटर का द्वैत स्वभाव, एटम्स और न्यूक्लियस, सेमीकंडक्टर्स और इलेक्ट्रॉनिक डिवाइसेस, तथा कम्युनिकेशन सिस्टम्स।
इन यूनिट्स के माध्यम से छात्र इंटरफेरेंस, डिफ्रैक्शन, क्वांटम बिहेवियर, इलेक्ट्रॉनिक्स और कम्युनिकेशन सिस्टम के मूल सिद्धांतों की गहराई से समझ विकसित कर सकेंगे।

संघ का शताब्दी वर्ष: एक लाख हिंदू सम्मेलन और घर-घर संपर्क अभियान की तैयारी

कोर्स में लेक्चर वीडियो, ई-टेक्स्ट, एनिमेशन, प्रॉब्लम सॉल्विंग गाइडेंस, प्रैक्टिस प्रश्न, असाइनमेंट और टेस्ट जैसी सुविधाएं भी दी गई हैं, जिससे छात्र अपनी प्रगति का नियमित मूल्यांकन कर सकें।


डिजिटल गैप को कम करने की दिशा में पहल

एनसीईआरटी स्कूल स्तर पर कक्षा 9 से 12 तक के MOOCs विकसित करने वाला राष्ट्रीय समन्वयक (National Coordinator) है।
SWAYAM प्लेटफॉर्म के सभी कोर्स चार प्रमुख घटकों पर आधारित हैं —

  • वीडियो लेसन
  • डाउनलोड करने योग्य अध्ययन सामग्री
  • स्व-मूल्यांकन उपकरण (Self-Assessment Tools)
  • ऑनलाइन चर्चा मंच (Discussion Forum)

एनसीईआरटी का कहना है कि इस पहल से ग्रामीण और दूरस्थ क्षेत्रों के छात्रों को गुणवत्तापूर्ण शिक्षा से जोड़ने में मदद मिलेगी और डिजिटल गैप को कम किया जा सकेगा।

ब्रह्मनिष्ठालय सोगड़ा आश्रम में दो दिवसीय निःशुल्क चिकित्सा शिविर सम्पन्न : 1833 मरीजों का हुआ उपचार

नामांकन पूरी तरह निःशुल्क

छात्र इन कोर्सों में पूरी तरह निःशुल्क नामांकन कर सकते हैं। इसके लिए उन्हें SWAYAM पोर्टल या मोबाइल ऐप पर जाकर रजिस्ट्रेशन करना होगा।
कोर्स पूरा करने और अंतिम मूल्यांकन पास करने पर छात्रों को एनसीईआरटी द्वारा प्रमाणपत्र (Certificate) भी प्रदान किया जाएगा।

एनसीईआरटी ने कहा है कि यह पहल छात्रों को 21वीं सदी की वैज्ञानिक दृष्टि के अनुरूप शिक्षा प्रदान करने की दिशा में एक बड़ा कदम है।

छत्तीसगढ़ में राज्योत्सव : सभी जिलों में होगा राज्योत्सव पर भव्य आयोजन,  मंत्रीगण-सांसद बनेंगे मुख्य अतिथि

Share.

About Us

CG NOW एक भरोसेमंद और निष्पक्ष न्यूज़ प्लेटफॉर्म है, जो आपको छत्तीसगढ़, भारत और दुनिया भर की ताज़ा, सटीक और तथ्य-आधारित खबरें प्रदान करता है। हमारी प्राथमिकता है जनता तक सही और निष्पक्ष जानकारी पहुँचाना, ताकि वे हर पहलू से जागरूक और अपडेटेड रहें।

Contact Us

Syed Sameer Irfan
📞 Phone: 94255 20244
📧 Email: sameerirfan2009@gmail.com
📍 Office Address: 88A, Street 5 Vivekanand Nagar, Bhilai 490023
📧 Email Address: cgnow.in@gmail.com
📞 Phone Number: 94255 20244

© 2025 cgnow.in. Designed by Nimble Technology.

error: Content is protected !!
Exit mobile version