🔥चक्रवाती तूफान ‘मोंथा’ ने मचाई तबाही: तेज हवाओं और भारी बारिश से तटीय राज्यों में जनजीवन प्रभावित
बीजापुर।
छत्तीसगढ़ के बीजापुर जिले से नक्सल विरोधी अभियान के बीच बड़ी सफलता मिली है।
सरकार की ‘पूना नारगेम’ योजना और नक्सली पुनर्वास नीति से प्रभावित होकर कंपनी नंबर-01 के पीपीसीएम सहित कुल 51 नक्सलियों ने पुलिस के समक्ष आत्मसमर्पण कर दिया है। इनमें से 20 नक्सलियों पर कुल 66 लाख रुपये का इनाम घोषित था।
आत्मसमर्पण करने वालों में 8 लाख के इनामी नक्सली सहित कई सक्रिय कैडर शामिल हैं।
🚨 अब KYC के बाद KYV: अपने वाहन को जानिए, वरना बंद होगा FASTag
बीजापुर पुलिस लाइन में हुआ आत्मसमर्पण समारोह
यह आत्मसमर्पण कार्यक्रम बीजापुर पुलिस लाइन में आयोजित किया गया,जहां सीआरपीएफ डीआईजी बी.एस. नेगी, पुलिस अधीक्षक डॉ. जितेन्द्र यादव,अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक यूलेण्डन यार्क, डीएसपी शरद जायसवाल और उप पुलिस अधीक्षक विनीत साहू समेत कई वरिष्ठ अधिकारी मौजूद रहे। पुलिस अधिकारियों ने आत्मसमर्पण करने वाले सभी नक्सलियों को 50-50 हजार रुपये की नगद प्रोत्साहन राशि प्रदान की और उन्हें मुख्यधारा में लौटने के लिए प्रेरित किया।
आत्मसमर्पण करने वाले रहे कई वारदातों में शामिल
पुलिस के अनुसार, आत्मसमर्पण करने वाले ये सभी माओवादी
विभिन्न फायरिंग, आईईडी ब्लास्ट और आगजनी जैसी घटनाओं में शामिल रहे हैं।
इनके खिलाफ कई मामले दर्ज थे और सुरक्षा बल लंबे समय से इनकी तलाश में थे।
📊देवताओं की दिवाली 2025: जानिए देव दीपावली की सही तिथि, शुभ मुहूर्त, पूजा विधि और महत्व
2025 में अब तक नक्सल मोर्चे पर उपलब्धियां
बीजापुर समेत बस्तर संभाग में चल रहे नक्सल उन्मूलन अभियान के तहत
वर्ष 2025 में अब तक —
- 461 माओवादी आत्मसमर्पण कर चुके हैं,
- 485 माओवादी गिरफ्तार किए जा चुके हैं, और
- 138 माओवादी मुठभेड़ों में मारे गए हैं।
यह आंकड़ा सुरक्षा बलों की रणनीतिक सफलता और नक्सली संगठन के कमजोर होते नेटवर्क की ओर इशारा करता है।
🕊️ संघ का शताब्दी वर्ष: एक लाख हिंदू सम्मेलन और घर-घर संपर्क अभियान की तैयारी
मुख्यधारा में लौटने का संदेश
पुलिस और प्रशासन का कहना है कि आत्मसमर्पण करने वाले सभी नक्सलियों को
सरकार की पुनर्वास योजनाओं का लाभ दिया जाएगा —
जिसमें रोज़गार, आवास, शिक्षा और सुरक्षा से जुड़ी सुविधाएं शामिल हैं।
अधिकारियों ने कहा कि इस पहल का उद्देश्य नक्सलवाद के रास्ते से भटके युवाओं को समाज की मुख्यधारा से जोड़ना है।
🗣️ छत्तीसगढ़ में राज्योत्सव : सभी जिलों में होगा राज्योत्सव पर भव्य आयोजन, मंत्रीगण-सांसद बनेंगे मुख्य अतिथि
पुलिस अधीक्षक बोले — “अब हथियार नहीं, विकास का रास्ता चुनें”
बीजापुर एसपी डॉ. जितेन्द्र यादव ने कहा —“सरकार की योजना और जनता का सहयोग मिलकर ही नक्सलवाद खत्म कर सकता है आत्मसमर्पण करने वालों का स्वागत है, अब वे शांति और विकास के मार्ग पर आगे बढ़ें।”

