जशपुरनगर 5 जनवरी 2026
जिला मुख्यालय जशपुर के गिरांग मोड़ स्थित प्रवेश द्वार के पास सोमवार को एक बड़ा सड़क हादसा होते होते टल गया। रांची से रायपुर की ओर जा रही राधे कृष्णा रात्रिकालीन यात्री बस की जशपुर की ओर से आ रही इनोवा कार क्रमांक सीजी 10 ए एक्स 4077 से आमने सामने टक्कर हो गई।
5 दिवसीय कार्य सप्ताह पर अड़ा यूएफबीयू, 27 जनवरी की हड़ताल से बैंकिंग सेवाएं होंगी प्रभावित
हादसे में राधे कृष्णा यात्री बस के चालक साइड में मामूली क्षति हुई जबकि इनोवा कार के चालक साइड पर जोरदार टक्कर लगने से आगे का पहिया अपनी जगह से अलग हो गया और कार बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गई। टक्कर के बाद मौके पर कुछ देर के लिए अफरा तफरी का माहौल बन गया।
प्रत्यक्षदर्शियों और बस में सवार यात्रियों के अनुसार इनोवा कार का चालक नशे की हालत में बताया जा रहा है। प्राथमिक जांच में हादसे की वजह चालक की लापरवाही मानी जा रही है।
राहत की बात यह रही कि राधे कृष्णा यात्री बस में सवार सभी यात्री पूरी तरह सुरक्षित रहे। आवश्यक प्रक्रिया के बाद बस को उसके गंतव्य रायपुर के लिए रवाना कर दिया गया।
शीतलहर का प्रकोप : झारखंड और उत्तर प्रदेश में स्कूलों की छुट्टियां बढ़ीं, कई जिलों में कोहरा अलर्ट
घटना की सूचना मिलने पर पुलिस मौके पर पहुंची और मामले की जांच शुरू कर दी है।

