दतिया (मध्य प्रदेश)।
दतिया जिले के हड़ा पहाड़ क्षेत्र में सोमवार को एक दर्दनाक सड़क हादसा हो गया। बाइक और बस की टक्कर के बाद बस में अचानक आग लग गई, जिससे अफरा-तफरी मच गई। हादसे में बाइक सवार युवक की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि उसकी पत्नी गंभीर रूप से घायल हो गई है। घायल महिला को तुरंत अस्पताल रेफर किया गया।
जानकारी के अनुसार, बस ग्वालियर की ओर जा रही थी, तभी सामने से आ रही बाइक उससे जा टकराई। टक्कर के बाद बस के इंजन से धुआं उठने लगा और देखते ही देखते आग ने पूरी बस को अपनी चपेट में ले लिया।
यात्रियों में मची भगदड़
बस में सवार यात्रियों में चीख-पुकार और भगदड़ मच गई। स्थानीय लोगों ने मौके पर पहुंचकर यात्रियों को सुरक्षित बाहर निकालने में मदद की। हाईवे पर बस कुछ ही मिनटों में आग के गोले में तब्दील हो गई, जिससे आसपास के लोग भी दहशत में आ गए।
प्रत्यक्षदर्शियों के मुताबिक, टक्कर के बाद मोटरसाइकिल के पेट्रोल टैंक के फटने से आग ने तेजी पकड़ी और बस में फैल गई।
भीषण सड़क हादसा: बिहार चुनाव एग्जिट पोल टीम की कार ट्रक में घुसी, तीन की मौत, 4 गंभीर घायल
भीम आर्मी कार्यकर्ताओं की थी बस
सूत्रों के अनुसार, हादसे के दिन दतिया में भीम आर्मी का एक बड़ा आंदोलन आयोजित था। यह बस भीम आर्मी कार्यकर्ताओं द्वारा किराए पर ली गई थी, जो दतिया से ग्वालियर की ओर जा रहे थे।
दमकल ने पाया आग पर काबू
आग लगने की सूचना मिलते ही पुलिस और दमकल की टीमें मौके पर पहुंचीं। फायर ब्रिगेड ने काफी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया, लेकिन तब तक बस पूरी तरह जलकर खाक हो चुकी थी।पुलिस ने बताया कि मृतक की पहचान की जा रही है और हादसे के सटीक कारणों की जांच जारी है। पुलिस का कहना है कि घायल महिला का बयान मिलने के बाद घटना की पूरी परिस्थितियों का खुलासा हो सकेगा।

