रायपुर, 2 अगस्त 2025 — देशभर की तरह छत्तीसगढ़ में भी 79वें स्वतंत्रता दिवस के उपलक्ष्य में “हर घर तिरंगा” कार्यक्रम का आयोजन पूरे राज्य में बड़े उत्साह और व्यापक भागीदारी के साथ किया जा रहा है। 2 से 15 अगस्त 2025 तक चलने वाले इस विशेष अभियान को तीन चरणों में विभाजित किया गया है। इस वर्ष की थीम “हर घर तिरंगा, हर घर स्वच्छता: स्वतंत्रता का उत्सव, स्वच्छता के संग” रखी गई है, जो न केवल देशभक्ति को बल देती है, बल्कि स्वच्छता और जल संरक्षण जैसे जरूरी मुद्दों को भी उजागर करती है।
प्रथम चरण: 2 से 8 अगस्त 2025
इस चरण में विद्यालयों और सार्वजनिक स्थलों को तिरंगा आर्ट से सजाया जा रहा है। रंगोली प्रतियोगिताएं, तिरंगा राखी निर्माण, और राष्ट्रीय ध्वज से संबंधित प्रश्नोत्तरी जैसे आयोजन किए जा रहे हैं। तीन रंगों के धागों से तिरंगे की बुनाई का प्रदर्शन भी खास आकर्षण है। स्कूली छात्र देशभक्ति से प्रेरित पत्र लेखन में भाग ले रहे हैं।
द्वितीय चरण: 9 से 12 अगस्त 2025
इस चरण में जनसहभागिता को बढ़ावा देने के उद्देश्य से तिरंगा मेला और तिरंगा कंसर्ट का आयोजन किया जाएगा। सांस्कृतिक प्रस्तुतियों के साथ-साथ तिरंगा रैली, बाइक और साइकिल रैलियां भी निकाली जाएंगी। इसमें जनप्रतिनिधियों, खिलाड़ियों और कलाकारों की सक्रिय भागीदारी सुनिश्चित की गई है।
तृतीय चरण: 13 से 15 अगस्त 2025
स्वतंत्रता दिवस के मुख्य समारोह के दौरान शासकीय भवनों, शैक्षणिक संस्थानों, पुलों और बांधों पर तिरंगा फहराया जाएगा और इन्हें रोशनी से सजाया जाएगा। साथ ही स्वच्छता और जल संरक्षण से जुड़ी गतिविधियां भी आयोजित की जाएंगी।
विशेष पहलें और जनसहभागिता
- ग्राम पंचायतों में तिरंगे की बिक्री और वितरण के लिए केंद्र स्थापित किए जा रहे हैं।
- डाकघरों और उचित मूल्य की दुकानों को तिरंगा वितरण केंद्र बनाया गया है।
- सार्वजनिक उपक्रमों, स्व-सहायता समूहों, सामाजिक संगठनों और निजी संस्थानों को सीएसआर के तहत सक्रिय भागीदारी के लिए प्रोत्साहित किया जा रहा है।
- टोल प्लाज़ा, चेक पोस्टों और सार्वजनिक स्थलों पर पंपलेट्स और स्टीकरों के ज़रिए प्रचार किया जा रहा है।
संस्कृति विभाग द्वारा सभी जिला कलेक्टरों को विस्तृत दिशा-निर्देश जारी किए गए हैं। राज्य सरकार की वेबसाइटों और सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म्स के माध्यम से इस अभियान को जन-जन तक पहुंचाया जा रहा है। साथ ही, सभी गतिविधियों को www.harghartiranga.com वेबसाइट से जोड़कर राष्ट्रीय स्तर पर प्रचारित किया जा रहा है।
“हर घर तिरंगा” सिर्फ एक अभियान नहीं, यह राष्ट्रप्रेम, एकता और स्वच्छता के प्रति हमारी सामूहिक प्रतिबद्धता का प्रतीक है।