भिलाई : अपराध का ग्राफ तेजी से बढ़ता जा रहा है। आए दिन कई तरह के मामले सामने आते है जिसमें जरा-जरा सी बात पर लोग एक दूसरे के जान के दुश्मन बन जात हैं। ऐसा ही एक मामला भिलाई से सामने आया है। जहां दो लोगों की आपसी लड़ाई मे एक बेगुनाह युवक की मौत हो गई। जिसके बाद पूरे इलाके में हड़कंप मच गया।
डॉ. सुनील कुमार मिश्रा को इटली की यूनिवर्सिटी से पोस्ट डॉक्टरेट उपाधि
बता दें कि, भिलाई में खुर्सीपार शराब भट्टी के पास एक युवक की रॉड से हमला कर हत्या कर दी। मृतक युवक का नाम कामेश है जो खुर्सीपार का निवासी था। आरोपी सुरेंद्र महानंद ने कामेश के सिर पर रॉड से हमला किया, जिससे उसकी मौत हो गई। बताया गया कि, कामेश की शादी दो महीने बाद होनी थी।
मिली जानकारी के अनुसार,आरोपी सुरेंद्र महानंद की कामेश के दोस्त योगेंद्र सिंह से पहले से दुश्मनी थी। झगड़े के बाद सुलह होने के बाद कामेश घर जा रहा था, तभी सुरेंद्र महानंद ने हमला कर दिया जिससे की उसकी मौत हो गई।ल वहीं सूचना मिलते ही मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा और जांच शुरू की। इस घटना से क्षेत्र में मातम का माहौल है।