छठ पूजा की रौनक और उत्साह के बीच एक दर्दनाक हादसे ने पूरे गांव को गमगीन कर दिया। श्रद्धा और आस्था के इस पर्व की तैयारी कर रहे लोगों को उस वक्त झटका लगा, जब घाट की सफाई के दौरान 16 वर्षीय सुशांत कुमार की डूबकर मौत हो गई। यह दर्दनाक घटना बिहार के सारण जिले के इसुआपुर प्रखंड के टेढ़ा गांव में हुई।
छठ पूजा की सफाई के दौरान हुआ हादसा
जानकारी के मुताबिक, टेढ़ा गांव निवासी शैलेन्द्र सिंह उर्फ मुना सिंह का बेटा सुशांत अपने दोस्तों के साथ छठ घाट की सफाई करने गया था। सफाई के दौरान वह नदी में झाड़-झंखाड़ निकालने के लिए डुबकी लगा रहा था, तभी उसका पैर फिसल गया और वह गहरे पानी में डूब गया। दोस्तों ने शोर मचाया और ग्रामीणों को सूचना दी। दो घंटे की कड़ी मशक्कत के बाद सुशांत का शव नदी से निकाला गया।
कुसमी में कलयुगी बेटे ने की पिता की हत्या, लाश के पास बैठा मिला आरोपी
प्रशासन और नेताओं ने जताया दुख
घटना की सूचना मिलते ही इसुआपुर थाना पुलिस और अंचलाधिकारी मौके पर पहुंचे। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए छपरा सदर अस्पताल भेज दिया। सुशांत अपने परिवार का इकलौता बेटा था, जिससे गांव में शोक की लहर दौड़ गई।
वर्तमान विधायक जनक सिंह और राजद प्रत्याशी शैलेन्द्र प्रताप भी मौके पर पहुंचे और शोक संतप्त परिवार को सांत्वना दी। विधायक ने सरकारी सहायता दिलाने का भरोसा दिया।
छठ पर्व से पहले गम में डूबा गांव
छठ महापर्व की तैयारियों में जुटे गांव टेढ़ा में अब मातम पसरा है। लोग इस हादसे से स्तब्ध हैं। ग्रामीणों ने प्रशासन से नदी घाटों पर सुरक्षा व्यवस्था बढ़ाने की मांग की है ताकि ऐसी घटनाएं दोबारा न हों। ताज़ा खबरों और अपडेट्स के लिए हमें Facebook और Instagram पर फॉलो करें।

