छत्तीसगढ़ सरकार ने 29 जुलाई को बड़ा प्रशासनिक निर्णय लेते हुए प्रशासनिक सेवा (IAS ) के 5 अधिकारियों का स्थानांतरण करते हुए उन्हें जिला पंचायतों के मुख्य कार्यपालन अधिकारी (CEO) के रूप में नई जिम्मेदारियाँ सौंपी हैं। इस फेरबदल में 2019 से लेकर 2022 बैच के युवा और दक्ष अधिकारियों को शामिल किया गया है, जो यह दर्शाता है कि सरकार अब जमीनी स्तर पर काम को और ज्यादा प्रभावी और तेज बनाने के मूड में है। रायपुर, जशपुर, बीजापुर, महासमुंद और गरियाबंद जिलों में इन नियुक्तियों से विकास कार्यों में नई ऊर्जा आने की उम्मीद की जा रही है।
छत्तीसगढ़ के किस अफसर को कहां भेजा गया? पूरी लिस्ट देखें
1. नमता जैन (2019 बैच) अब तक: CEO, जिला पंचायत, सुकमा
अब नियुक्ति: अपर कलेक्टर, जिला रायपुर
2. हेमंत रोहित नंदवाना (2020 बैच) अब तक: CEO, जिला पंचायत, बीजापुर
अब नियुक्ति: CEO, जिला पंचायत, महासमुंद
3. मृदुल ठाकुर (2020 बैच) अब तक: उप सचिव, कृषि एवं जैव प्रौद्योगिकी विभाग
अब नियुक्ति: CEO, जिला पंचायत, सुकमा
4. नम्रता चौबे (2022 बैच) अब तक: SDM, सरायपाली (महासमुंद)
अब नियुक्ति: CEO, जिला पंचायत, बीजापुर
5. प्रवर चंद्राकर (2022 बैच) अब तक: SDM, सारंगढ़, जिला सारंगढ़-बिलाईगढ़
अब नियुक्ति: CEO, जिला पंचायत, गरियाबंद
यह फेरबदल न केवल प्रशासनिक मजबूती लाने की दिशा में उठाया गया कदम है, बल्कि यह भी दर्शाता है कि छत्तीसगढ़ सरकार जोखिम वाले और विकासशील जिलों में अनुभवशील अधिकारियों को प्राथमिकता दे रही है। इससे योजनाओं के क्रियान्वयन में पारदर्शिता, जवाबदेही और तेजी लाने की संभावना है।