रायपुर/16 अगस्त 2025। मुख्यमंत्री के विदेश प्रवास पर तंज कसते हुए प्रदेश कांग्रेस कमेटी के वरिष्ठ प्रवक्ता सुरेंद्र वर्मा ने कहा है कि मंत्रिमंडल में विस्तार कर नहीं पा रहे हैं, संगठन विस्तार में सिर फुटौव्वल मची है, पूर्णकालिक सीएस और डीजीपी बना नहीं पाए, विकास कार्य अवरुद्ध है, शिक्षा, स्वास्थ्य, रोजगार दे नहीं पा रहे, सड़के और सरकारी भवन रखरखाव के अभाव में जर्जर हो रहे हैं, शासन व्यवस्था दुरुस्त करने में यह सरकार असहाय नज़र आ रही है, इन्हीं नाकामियों को छुपाने और मुद्दों से ध्यान भटकने के लिए मुख्यमंत्री राजनीतिक प्रवास पर विदेश यात्रा करने निकल रहे हैं।
प्रदेश कांग्रेस कमेटी के वरिष्ठ प्रवक्ता सुरेंद्र वर्मा ने कहा है कि भाजपा की सरकार विगत पौने दो साल में छत्तीसगढ़ में उद्योगों के अनुकूल वातावरण बनाने में पूरी तरह नाकाम रही है। छत्तीसगढ़ स्टील उत्पादन में अग्रणी राज्य है, भाजपा की सरकार बनने के बाद से लगातार बिजली के दाम बढ़ाए गए जिसके चलते लौह उत्पादक हमारे प्रतिद्वंद्वी राज्यों उड़ीसा और झारखंड की तुलना में औद्योगिक बिजली दर डेढ़ गुना अधिक हो गया है, छत्तीसगढ़ में उत्पादन लागत बढ़ने के कारण सैकड़ो स्पंज आयरन और रोलिंग मिलें लगातार बंद हो रहे हैं। कस्टम मिलिंग की दर घटाने से राइस मिल बंद हो रहे हैं। एथेनॉल प्लांट की क्या स्थित है? सरकारी शक्कर कारखाने बंद होने की कगार पर है। डेनेक्स बॉन्ड और सी मार्ट की स्थिति किसी से छुपी हुई नहीं है। पारंपरिक उद्योगों को चला नहीं पा रहे हैं लेकिन दावे अंतराष्ट्रीय इन्वेस्टर को रिझाने का?
प्रदेश कांग्रेस कमेटी के वरिष्ठ प्रवक्ता सुरेंद्र वर्मा ने कहा है कि छत्तीसगढ़ में रिमोट से संचालित भाजपा सरकार के पास जनता के बुनियादी सवालों का जवाब नहीं है, लगातार नौकरियां घट रही है, महंगाई बढ़ रही है, प्रशासन में सरकार का नियंत्रण खत्म हो रहा है। युक्तियुक्तकरण के नाम पर 10463 स्कूल बंद कर दिए गए, नए सेटअप में शिक्षकों के न्यूनतम पदों की संख्या घटा दी है गई। अस्पतालों में जांच इलाज़ और दवा का अभाव है, बच्चे, गर्भवती और माताओं को मिलने वाली पोषक आहार नहीं दे पा रहे हैं। अब असल मुद्दों से ध्यान भटकने विदेश पर्यटन का प्लान बनाया गया है।