जे ई ई एवं नीट के लिए जिले के के बच्चों को मिलेगी निःशुल्क तैयारी की सुविध
जशपुर
जिला कलेक्टर रोहित व्यास और मुख्य कार्यपालन अधिकारी अभिषेक कुमार के निर्देश में तथा यशस्वी जशपुर के समन्वय से जिले में समस्त शासकीय हायर सेकेंडरी स्कूल के कक्षा 11वीं 12वीं के विज्ञान संकाय के विद्यार्थियों के लिए जेईई नीट जैसे परीक्षाओं की तैयारी के लिए विशेष पहल की जा रही है। ओपन लिंक्स फाउंडेशन प्रोग्राम मैनेजर राजेंद्र विश्वकर्मा ने जिले के हायर सेकेंडरी विद्यालयों के फिजिक्स विषय के व्याख्याताओं को जानकारी देते हुए बताया कि इस कार्यक्रम के अंतर्गत समस्त ग्रामीण अंचल के विद्यार्थियों को एक मंच प्रदान किया जा रहा है। ओपन लिंक फाउंडेशन और अवंती फाउंडेशन के संयुक्त तत्वाधान से स्कूल से ही कोचिंग की बेहतर व्यवस्था, उत्तम रीडिंग मैटेरियल प्रदान करना उसके साथ ही प्रत्येक 15 दिनों में टेस्ट पेपर की सीरीज उपलब्ध करवाई जाएगी। कंप्यूटर आधारित परीक्षा आयोजन पश्चात सॉल्यूशन भी प्रदान किए जाएंगे। इन सभी प्रक्रियाओं में समस्त हायर सेकेंडरी स्कूल के कक्षा ग्यारहवीं और 12वीं के विज्ञान संकाय के सभी विद्यार्थियों का रजिस्ट्रेशन किया जाएगा। रजिस्टर हुए विद्यार्थियों को ही इसका लाभ मिल पाएगा। यशस्वी जशपुर के नोडल अधिकारी विनोद गुप्ता के मार्गदर्शन में संचालित होगा। इस कार्यक्रम में यशस्वी जशपुर के संजीव शर्मा, अवनीश पांडे, संजय दास , दीपक ग्वाला एवं ओपन लिंक्स फाउंडेशन से सोमनाथ साहू , समस्त विकास खंड शिक्षा अधिकारी, सहायक विकास खंड शिक्षा अधिकारी, विकासखंड स्रोत समन्वयक एवं जिले के विज्ञान और भौतिकी संकाय के समस्त शिक्षक उपस्थित रहे।