रायपुर 8 सितंबर 2025
छत्तीसगढ़ प्रदेश कांग्रेस कमेटी ने भाजपा सरकार पर तीखा हमला बोला है कांग्रेस के वरिष्ठ प्रवक्ता सुरेंद्र वर्मा ने कहा कि पीएम सूर्य घर योजना के तहत हर घर मुफ्त बिजली का दावा झूठा है और जीरो कार्बन उत्सर्जन का लक्ष्य सिर्फ कागजों में ही सीमित है
सुरेंद्र वर्मा ने कहा कि सरकार ने सौर ऊर्जा सब्सिडी के लिए जो प्रावधान रखा है उससे प्रदेश के 5 प्रतिशत घरों में भी सोलर पैनल नहीं लग पाएंगे वर्ष 2025-26 में 60 हजार और 2026-27 में 70 हजार घरों में ही सौर संयंत्र लगाने का लक्ष्य रखा गया है जबकि प्रदेश में लगभग 80 लाख से अधिक परिवार रहते हैं इस रफ्तार से सभी को लाभ पहुंचाने में 125 साल लग जाएंगे
उन्होंने बताया कि तीन फेस कनेक्शन वाले घरों में औसतन 5 किलोवाट का लोड रहता है इसके लिए सोलर पैनल लगाने में कम से कम तीन लाख पचास हजार रुपए का खर्च आता है जबकि अधिकतम सब्सिडी केवल एक लाख आठ हजार है शेष राशि उपभोक्ता को स्वयं वहन करनी होगी बैंक लोन लेने पर ब्याज और किस्त का बोझ इतना अधिक होगा कि उपभोक्ता का खर्च मौजूदा बिजली बिल से दो से तीन गुना बढ़ जाएगा
वरिष्ठ प्रवक्ता ने कहा कि हाल ही में आए बढ़े हुए बिजली बिलों से जनता परेशान है और सरकार जनता का ध्यान भटकाने के लिए मुफ्त बिजली का झांसा दे रही है बीते 20 महीनों में चार बार बिजली दरें बढ़ाई गईं और 400 यूनिट तक बिजली बिल हाफ की योजना बंद कर दी गई है अब बढ़े हुए बिलों से नाराज जनता को गुमराह करने के लिए सोलर पैनल सब्सिडी का प्रचार किया जा रहा है
कांग्रेस प्रवक्ता ने सवाल उठाया कि जब सरकार खुद मानती है कि कोयले से बनने वाली बिजली से प्रदूषण बढ़ रहा है तो फिर अडानी को नए कोल ब्लॉक क्यों दिए जा रहे हैं हसदेव अरण्य के लाखों पेड़ों की कटाई कराई जा रही है जीरो कार्बन उत्सर्जन का लक्ष्य क्या केवल अडानी के मुनाफे के लिए कमजोर कर दिया गया है
सुरेंद्र वर्मा ने कहा कि भाजपा सरकार बिजली उत्पादन बढ़ाने के नाम पर तथ्यहीन दावे कर रही है छत्तीसगढ़ पहले से ही सरप्लस पावर स्टेट रहा है लेकिन भाजपा की सरकार आने के बाद अघोषित बिजली कटौती आम हो गई है किसानों को सिंचाई के लिए पर्याप्त बिजली नहीं मिल रही है उद्योगों को भी परेशानी हो रही है और घरेलू उपभोक्ता लगातार महंगी बिजली झेल रहे हैं
कांग्रेस ने कहा कि भाजपा सरकार ने बिजली बिल हाफ योजना खत्म कर दी है और अब सोलर पैनल से मुफ्त बिजली का दावा कर रही है जबकि यह पूरी तरह जुमला और जनता को गुमराह करने का प्रयास है