रायपुर/18 सितंबर 2025। भाजपा संगठन और सरकार पर एक भू-माफिया के आगे सरेंडर होने का आरोप लगाते हुए प्रदेश कांग्रेस कमेटी के वरिष्ठ प्रवक्ता सुरेंद्र वर्मा ने कहा है कि एक जमीन दलाल इस सरकार के मंत्रियों और विधायकों को प्रेसवार्ता लेकर चुनौती देता है, लेकिन यह सरकार और भाजपा संगठन उस पर कोई कार्यवाही नहीं करती, भाजपा में अपने ही दल के जनाधार वाले नेता और कार्यकर्ताओं के लिए यह संदेश बेहद स्पष्ट है कि यह नए दौर की भाजपा है जहां धन ही सर्वोपरि है, पार्टी संविधान और अनुशासन कोई मायने नहीं रखता।
प्रदेश कांग्रेस कमेटी के वरिष्ठ प्रवक्ता सुरेंद्र वर्मा ने कहा है कि पूर्व विधायक और चिकित्सा प्रकोष्ठ के प्रदेश अध्यक्ष की सुनवाई इस सरकार में नहीं है, रवि भगत जैसे युवा आदिवासी नेता डीएमएफ और सीएसआर मद के बंदरबांट के खिलाफ आवाज उठाने पर पद से हटा दिए जाते हैं, लेकिन एक भू-माफिया भाजपा के ही मंत्री विधायकों को सार्वजनिक तौर पर अपमानित करके भी धनबल पर प्रधानमंत्री और भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष की फोटो लगाकर विज्ञापन जारी करता है, पोस्टर फ्लेक्स लगवाता है। पूरी की पूरी भारतीय जनता पार्टी एक भू-माफिया की उद्दंडता पर मौन साधे बैठे हैं।
प्रदेश कांग्रेस कमेटी के वरिष्ठ प्रवक्ता सुरेंद्र वर्मा ने कहा है कि अनुशासन के नाम पर अपनी पार्टी के नेता कार्यकर्ताओं की अभिव्यक्ति को कुचलना वाली और अनुशासित पार्टी का ढोंग करने वाली भारतीय जनता पार्टी की ऐसी क्या मजबूरी है की एक भू-माफिया के आगे पूरी तरह से सरेंडर मोड पर है। सत्ता और संगठन के शीर्ष पर बैठे भाजपा नेताओं के संरक्षण का दावा करने वाले इस भू माफिया की काली कमाई में भाजपा के किस-किस नेता की भागीदारी है?