Indian Bank Savings Scheme: पब्लिक सेक्टर का इंडियन बैंक अपने ग्राहकों को एफडी पर शानदार ब्याज ऑफर कर रहा है। इंडियन बैंक में 7 दिनों से लेकर 10 साल तक की एफडी कराई जा सकती है। इंडियन बैंक की वेबसाइट से मिली जानकारी के मुताबिक, 1 अगस्त से एफडी की संशोधित ब्याज दरें लागू कर दी गई हैं। अब ये सरकारी बैंक एफडी पर 2.80 प्रतिशत से लेकर 7.45 प्रतिशत तक का ब्याज ऑफर कर रहा है। आज हम इंडियन बैंक की एक ऐसी एफडी स्कीम के बारे में जानेंगे, जिसमें 1 लाख रुपये जमा कर 14,663 रुपये की फिक्स कमाई की जा सकती है।
2 साल की एफडी पर वरिष्ठ नागरिकों को मिल रहा 6.90 प्रतिशत का ब्याज
इंडियन बैंक 7 दिनों की एफडी पर सबसे कम 2.80 प्रतिशत का ब्याज दे रहा है और 444 दिनों की स्पेशल एफडी स्कीम (Ind Secure Product) पर सामान्य नागरिकों को सबसे ज्यादा 6.70 प्रतिशत, सीनियर सिटीजन को 7.20 प्रतिशत और सुपर सीनियर सिटीजन (80 साल से ज्यादा उम्र के लोग) को 7.45 प्रतिशत का ब्याज दे रहा है। ये सरकारी बैंक 2 साल की एफडी पर सामान्य नागरिकों को 6.40 प्रतिशत और वरिष्ठ नागरिकों को 6.90 प्रतिशत का ब्याज दे रहा है।
2 साल की एफडी में 1 लाख रुपये जमा करें और पाएं 14,663 रुपये तक का फिक्स ब्याज
अगर इंडियन बैंक में 2 साल की एफडी स्कीम में 1,00,000 रुपये जमा करें तो सामान्य नागरिकों को मैच्यॉरिटी पर कुल 1,13,540 रुपये मिलेंगे। इस अमाउंट में 13,540 रुपये का फिक्स ब्याज भी शामिल है। इसी तरह, अगर आप वरिष्ठ नागरिक हैं और इंडियन बैंक में 2 साल की एफडी में 1 लाख रुपये जमा करते हैं तो मैच्यॉरिटी पर आपको 6.9 प्रतिशत की ब्याज दर के हिसाब से कुल 1,14,663 रुपये मिलेंगे, जिसमें 14,663 रुपये का फिक्स ब्याज शामिल हैं। बताते चलें कि एफडी स्कीम के तहत ग्राहकों को एक तय समय के बाद गारंटीड फिक्स ब्याज मिलता है।