रायपुर। छत्तीसगढ़ के स्कूल शिक्षा मंत्री गजेंद्र यादव गुरुवार को मंत्रालय, महानदी भवन में विभागीय समीक्षा बैठक के दौरान सख्त तेवर में नजर आए। उन्होंने विभागीय आदेशों की अवहेलना पर अधिकारियों को कड़ी फटकार लगाई और साफ कहा कि खानापूर्ति बर्दाश्त नहीं की जाएगी।
बैठक में मंत्री ने रामानुजगंज–बलरामपुर के प्रभारी जिला शिक्षा अधिकारी डीएन मिश्रा को शासकीय कार्यों में लापरवाही बरतने के कारण तत्काल प्रभाव से निलंबित करने का निर्देश दिया। वहीं मनेंद्रगढ़–चिरमिरी–भरतपुर के जिला शिक्षा अधिकारी आरपी मिरे को प्रशासनिक उदासीनता पर शो कॉज नोटिस जारी करने के आदेश दिए।
मंत्री गजेंद्र यादव ने अधिकारियों को चेतावनी दी कि वर्षों से एक ही स्थान पर जमे बाबुओं और अधिकारियों का प्रभार बदला जाए। उन्होंने कहा कि विभागीय आदेशों का पालन हर हाल में सुनिश्चित हो, अन्यथा कठोर कार्रवाई होगी।
बैठक में आगामी वर्षों की ठोस कार्ययोजना पर भी चर्चा हुई। मंत्री ने सभी जिलों में गुणवत्ता पूर्ण शिक्षा सुनिश्चित करने के लिए मॉडल स्कूल स्थापित करने के निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि डीएवी, इग्नाइट और पीएम श्री विद्यालयों को मॉडल स्कूल के रूप में विकसित किया जाएगा।
इसके साथ ही भवनविहीन एवं जर्जर भवनों वाले स्कूलों की मरम्मत और शौचालय निर्माण को प्राथमिकता देने के निर्देश दिए गए। मंत्री ने यह भी स्पष्ट किया कि नए शिक्षा सत्र की शुरुआत होते ही नि:शुल्क पाठ्यपुस्तक, गणवेश और साइकिल का वितरण विद्यार्थियों तक पहुँचना चाहिए।