जशपुर। जिले के काईकछार गांव के पास नेशनल हाईवे-43 पर एक बड़ा सड़क हादसा टल गया जब एक ट्रक स्टेयरिंग जाम हो जाने के कारण अनियंत्रित होकर पलट गया। हादसे में चालक गंभीर रूप से घायल हो गया और उसका पैर ट्रक के केबिन में फंस गया।
जानकारी के अनुसार ट्रक कोलकाता से टावर लगाने का सामान लेकर अनूपपुर (मध्य प्रदेश) जा रहा था। सुबह घटना की सूचना मिलते ही वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक के निर्देश पर सिटी कोतवाली और ट्रैफिक पुलिस की टीम मौके पर पहुंची। मौके पर पहुंचने पर देखा गया कि ट्रक पूरी तरह पलटा हुआ था और चालक केबिन में फंसा हुआ था।
पुलिस ने ग्रामीणों की मदद से करीब तीन घंटे की मशक्कत के बाद चालक को बाहर निकाला। घायल चालक की पहचान शाहबाज खान, उम्र 35 वर्ष, निवासी हावड़ा (कोलकाता) के रूप में हुई है। उसे तत्काल प्राथमिक उपचार के लिए जिला अस्पताल जशपुर भेजा गया, जहां से उसे मेडिकल कॉलेज अंबिकापुर रेफर कर दिया गया। पुलिस ने चालक के परिजनों को हादसे की सूचना दे दी है।
रेस्क्यू कार्य में यातायात प्रभारी उप निरीक्षक प्रदीप मिश्रा, सहायक उप निरीक्षक मनोज सिंह, आरक्षक विकास टोप्पो, आरक्षक रवि कुमार राम, नगर सैनिक रवि डनसेना और काईकछार के स्थानीय ग्रामीणों का विशेष सहयोग रहा।
वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक ने बताया कि समय पर रेस्क्यू कर चालक को अस्पताल पहुंचाया गया। साथ ही उन्होंने आम नागरिकों से अपील की कि किसी भी दुर्घटना की स्थिति में घायलों की मदद करने से न हिचकें और तत्काल पुलिस व नजदीकी अस्पताल को सूचित करें। उन्होंने कहा कि आपका एक छोटा सा प्रयास किसी की जान बचा सकता है।