दिल्ली अधीनस्थ सेवा चयन बोर्ड (DSSSB) ने कोर्ट अटेंडेंट और सिक्योरिटी अटेंडेंट के पदों पर बड़ी भर्ती का ऐलान किया है.
ऑफिशियल नोटिफिकेशन के मुताबिक कुल 334 पदों पर नियुक्ति होगी. इनमें कोर्ट अटेंडेंट के 295 पद, कोर्ट अटेंडेंट (S) के 22 पद, कोर्ट अटेंडेंट (L) का 1 पद, कोर्ट अटेंडेंट (H) के 13 पद और सिक्योरिटी अटेंडेंट के 3 पद शामिल हैं. आवेदन प्रक्रिया 26 अगस्त 2025 से शुरू होकर 24 सितंबर 2025 तक चलेगी.
CBSE का बड़ा अपडेट: 3 से अधिक विषयों में फेल छात्रों को नहीं मिलेगा अगली परीक्षा में बैठने का मौका
इन पदों पर आवेदन करने के लिए उम्मीदवार की उम्र कम से कम 18 साल और अधिकतम 27 साल होनी चाहिए. आरक्षित वर्ग के उम्मीदवारों को उम्र में छूट भी मिलेगी. एससी और एसटी वर्ग को 5 साल, ओबीसी वर्ग को 3 साल और दिव्यांग उम्मीदवारों को 10 साल की अतिरिक्त छूट दी जाएगी.
शैक्षणिक योग्यता की बात करें तो उम्मीदवार का भारत के किसी मान्यता प्राप्त बोर्ड से 10वीं पास होना जरूरी है. इसके साथ ही जरूरी दस्तावेज भी होने चाहिए.
आवेदन शुल्क सामान्य, ओबीसी और ईडब्ल्यूएस उम्मीदवारों के लिए 100 रुपये रखा गया है. जबकि एससी, एसटी, महिला और दिव्यांग उम्मीदवारों से कोई शुल्क नहीं लिया जाएगा.
Gold-Silver Price Today: सोने की कीमतों में गिरावट, रिकॉर्ड हाई लेवल से इतने रुपये सस्ता हुआ भाव
चयन प्रक्रिया दो चरणों में होगी टियर-1 और टियर-2 परीक्षा. टियर-1 में हिंदी, अंग्रेजी, सामान्य जागरूकता और अंकगणित से जुड़े कुल 100 प्रश्न पूछे जाएंगे, जो 100 अंकों के होंगे. हर सही उत्तर के लिए 1 अंक मिलेगा और गलत उत्तर पर 0.25 अंक काटा जाएगा. टियर-2 परीक्षा में उम्मीदवार के विषय ज्ञान और कौशल की गहन जांच होगी.
आवेदन करने के लिए उम्मीदवार DSSSB की आधिकारिक वेबसाइट पर जाकर “Apply Online” लिंक पर क्लिक करेंगे. पहले “New Registration” करके रजिस्ट्रेशन नंबर और पासवर्ड प्राप्त करें, फिर लॉगिन करके आवेदन फॉर्म भरें, दस्तावेज अपलोड करें और शुल्क का भुगतान करें. आवेदन सबमिट करने के बाद उसका प्रिंट आउट अपने पास सुरक्षित रखें.