दुर्ग : हेमचंद यादव विश्वविद्यालय (दुर्ग यूनिवर्सिटी) की वेबसाइट सोमवार को एक बार फिर हैक हो गई. पाकिस्तानी हैकर्स ने यूनिवर्सिटी की वेबसाइट पर पीएम मोदी को गाली लिखी हुई पोस्टर अपलोड कर अपने मौजूदगी का सबूत दे दिया. सोमवार को हैक हुई वेबसाइट शाम तक रिस्टोर कर ली गई.
CG Crime : भाजपा नेता की बेरहमी से हत्या, टंगिया से वार कर उतारा मौत के घाट
दुर्ग यूनिवर्सिटी की वेबसाइट हैक होने का यह पहला मामला नहीं है. बीते तीन महीनों में तीन बार यूनिवर्सिटी की वेबसाइट हैक हो गई है, पहली बार 7 जुलाई को, दूसरी बार 7 सितंबर को और अब 8 सितंबर को वेबसाइट हैक हुई है. जानकार इसके पीछे शेयर्ड सर्वर को वजह मानते हैं, जिसमें सुरक्षा डेडिकेटेड सर्वर की तुलना में बहुत कम होता है, और हैकर कहीं न कहीं से तोड़ निकाल लेते हैं.
IB भर्ती 2025: 10वीं पास के लिए सुनहरा मौका, सिक्योरिटी असिस्टेंट ट्रांसपोर्ट पदों पर आवेदन शुरू
सवाल यह है कि एक यूनिवर्सिटी प्रबंधन, जिससे दुर्ग, बेमेतरा, बालोद, राजनांदगांव, कबीरधाम, मोहला-मानपुर-अंबागढ़ चौकी, खैरागढ़-छुईखदान-गंडई जिलों में स्थित 147 संबद्ध कॉलेजों के हजारों छात्र समय-सारणी, परीक्षा तिथि, परीक्षा परिणाम से लेकर तमाम शैक्षणिक गतिविधियों के लिए निर्भर हैं, वह किस तरह से इस लापरवाही को लगातार बर्दाश्त कर रहा है.