छत्तीसगढ़ के सरकारी शराब दुकान से मिली मिलावटी शराब का मामला सामने आया है। नवागढ़ स्थित शासकीय कंपोजिट शराब दुकान में मिलावटी शराब का खेल पकड़े जाने से पूरे इलाके में हड़कंप मच गया। आबकारी विभाग की राज्यस्तरीय उड़नदस्ता टीम ने रविवार को अचानक छापा मारकर 7 पेटी देशी प्लेन शराब जब्त की, जिसकी जांच में यह साबित हुआ कि उसमें शेरा (Spirit) की मात्रा खतरनाक स्तर तक बढ़ाई गई थी। इस खुलासे ने न केवल शराब दुकानों की साख पर सवाल खड़े कर दिए, बल्कि उपभोक्ताओं की जान से खिलवाड़ करने का काला सच भी उजागर कर दिया।
शराबी युवकों ने ATM को बनाया निशाना, तोड़फोड़ कर भी पैसे नहीं निकाल पाए
मिलावटी शराब का काला खेल उजागर
आबकारी विभाग की टीम ने जब्त शराब की जांच कराई, जिसमें पाया गया कि शेरा की मात्रा 50 UP से बढ़कर 68.9 UP तक पहुँच चुकी थी। इसका मतलब साफ है कि शराब में जानबूझकर मिलावट की जा रही थी ताकि शराब की मात्रा बढ़ाकर मुनाफा दोगुना किया जा सके। सूत्रों के अनुसार, यह खेल लंबे समय से चल रहा था और स्थानीय लोग लगातार शिकायत कर रहे थे, लेकिन सबूतों के अभाव में कार्रवाई नहीं हो पा रही थी।
रविवार को हुए इस छापे ने साबित कर दिया कि नवागढ़ शराब दुकान में मिलावट व्यवस्थित तरीके से की जा रही थी। मौके पर मौजूद 9 कर्मचारियों के खिलाफ आबकारी अधिनियम की धारा 38 (क) के तहत मामला दर्ज कर लिया गया है और सभी से पूछताछ जारी है।
झारखंड में शराब प्रेमियों के लिए बड़ी खबर, कल से बदल जाएंगे दाम
आबकारी विभाग की बड़ी कार्रवाई, 9 कर्मचारी गिरफ्तार
आबकारी उड़नदस्ता ने मौके से शराब जब्त कर उसे परीक्षण के लिए प्रयोगशाला भेजा है। अगर जांच रिपोर्ट में और भी गंभीर तत्व पाए जाते हैं तो आरोपियों पर सख्त धाराएं लगाई जाएंगी। अधिकारियों का कहना है कि यह कार्रवाई सिर्फ एक दुकान तक सीमित नहीं रहेगी, बल्कि पूरे नेटवर्क का पर्दाफाश किया जाएगा।
स्थानीय लोगों का कहना है कि वे कई महीनों से शिकायत कर रहे थे कि दुकान से खरीदी गई शराब की गंध और स्वाद अजीब है। अब यह साबित हो चुका है कि कर्मचारियों की मिलीभगत से शराब में मिलावट हो रही थी।
दो शिक्षक निलंबित: एक शराब सेवन कर विद्यालय आने पर, दूसरा आदेश उल्लंघन और स्वेच्छाचारिता के आरोप में
मिलावटी शराब पीना कितना खतरनाक?
स्वास्थ्य विशेषज्ञों ने चेतावनी दी है कि इस तरह की शराब का सेवन करना गंभीर बीमारियों, लिवर डैमेज, किडनी फेलियर और यहां तक कि मौत तक का कारण बन सकता है।
- शराब में शेरा की अधिक मात्रा शरीर में जहर की तरह असर करती है।
- लंबे समय तक मिलावटी शराब का सेवन करने से आंखों की रोशनी कमजोर हो सकती है।
- विशेषज्ञों ने कहा कि प्रशासन को ऐसे मामलों पर ज़ीरो टॉलरेंस पॉलिसी अपनानी चाहिए।
जनता से अपील और प्रशासन की सख्ती
आबकारी विभाग ने जनता से अपील की है कि यदि कहीं भी मिलावटी शराब या अवैध गतिविधि की जानकारी मिले तो तुरंत संबंधित अधिकारियों को सूचित करें। अधिकारी इसे बड़ी सफलता मान रहे हैं और कहा है कि आगे भी ऐसे अवैध कारोबार पर कड़ी नजर रखी जाएगी। ताज़ा खबरों और अपडेट्स के लिए हमें Facebook और Instagram पर फॉलो करें।