देवघर, झारखंड। 29 जुलाई 2025।
झारखंड के देवघर जिले में मंगलवार सुबह एक दर्दनाक सड़क हादसे में पांच कांवड़ियों की मौत हो गई, जबकि एक दर्जन से ज्यादा लोग गंभीर रूप से घायल हो गए। यह हादसा मोहनपुर थाना क्षेत्र के जमुनिया गांव के पास हुआ, जब कांवड़ियों से भरी बस की टक्कर एलपीजी सिलेंडर से लदे एक ट्रक से हो गई।
मृतक सभी श्रद्धालु बाबा बैजनाथ धाम में जलाभिषेक करने के बाद दुमका स्थित बासुकीनाथ मंदिर की ओर जा रहे थे। प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार, हादसे के समय बस तेज रफ्तार में थी और ड्राइवर को अचानक झपकी आ गई। इसी दौरान सामने से आ रहे ट्रक से जोरदार भिड़ंत हो गई। टक्कर इतनी भीषण थी कि पांच लोगों की मौके पर ही मौत हो गई।
हादसे में घायल हुए यात्रियों को आनन-फानन में देवघर सदर अस्पताल और अन्य नजदीकी स्वास्थ्य केंद्रों में भर्ती कराया गया है। कुछ की हालत गंभीर बताई जा रही है।
स्थानीय प्रशासन और पुलिस ने घटनास्थल पर पहुंचकर राहत एवं बचाव कार्य शुरू कर दिया। मृतकों की पहचान की जा रही है और परिजनों को सूचित किया जा रहा है। पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है।इस हादसे ने सावन के पावन महीने में कांवड़ यात्रा की सुरक्षा व्यवस्थाओं पर एक बार फिर सवाल खड़े कर दिए हैं।