जशपुर जिले की पत्थलगांव पुलिस ने करोड़ों की ठगी के एक बड़े मामले का खुलासा करते हुए दो आरोपियों को गिरफ्तार किया है बताया गया कि कृषि प्रोडक्ट और शेयर मार्केट ट्रेडिंग के नाम पर ग्रामीणों से लगभग छह करोड़ रुपये की ठगी की गई थी पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए जांजगीर चांपा और शक्ति जिले से दोनों मुख्य आरोपियों को गिरफ्तार कर न्यायिक रिमांड पर जेल भेज दिया है
यह मामला थाना पत्थलगांव क्षेत्र के मदनपुर इंजिको निवासी जागेश्वर लाल यादव की रिपोर्ट पर दर्ज किया गया था जागेश्वर यादव ने बताया कि वर्ष 2023 में उसे एक परिचित के माध्यम से हॉटल मान्या पत्थलगांव में संतोष कुमार साव नामक व्यक्ति से मिलने के लिए कहा गया था संतोष ने स्वयं को सी बुल्स ग्लोबल सॉल्यूशन नामक कंपनी का प्रतिनिधि बताते हुए कहा था कि उनकी कंपनी कृषि उत्पादों से जुड़ा नया प्लांट लगाने जा रही है जिसमें निवेश करने पर हर महीने ब्याज के रूप में अच्छा लाभ मिलेगा
संतोष के झांसे में आकर जागेश्वर और उसके साथी डॉ पीताम्बर साय निराला सुकुंद चौहान राजेंद्र भगत सहित कई ग्रामीणों ने कंपनी में निवेश कर दिया शुरुआती महीनों में उन्हें ब्याज की रकम मिलती रही लेकिन बाद में भुगतान बंद हो गया जब निवेशकों ने संतोष से संपर्क किया तो उन्हें कंपनी के एमडी मोहम्मद सिराज आलम से मिलवाया गया सिराज ने कहा कि कंपनी एग्रीकल्चर नहीं बल्कि ट्रेडिंग फर्म है और सेबी में रजिस्टर्ड है उसने निवेश पर प्रतिदिन एक प्रतिशत लाभ देने की बात कही और बताया कि उसके बिजनेस पार्टनर हरिशरण देवांगन और संतोष कुमार साहू निवेशकों को बैंक चेक के माध्यम से गारंटी देते हैं
इन आरोपियों ने पत्थलगांव जांजगीर चांपा कोरबा अंबिकापुर घरघोड़ा और बिलासपुर में मीटिंग आयोजित कर लोगों को निवेश के लिए प्रेरित किया और लाखों रुपये जमा करा लिए पुलिस जांच में सामने आया कि जागेश्वर यादव ने करीब एक करोड़ अस्सी लाख रुपये उसके साथी लक्ष्मण केशवानी ने पचानवे लाख कमलेश यादव ने दस लाख भूषण पटेल ने तैंतीस लाख डॉ पीताम्बर साय निराला ने पच्चीस लाख और राजेश देवांगन ने पंद्रह लाख रुपये लगाए इस तरह कुल लगभग छह करोड़ रुपये की ठगी की गई
बाद में ठगों ने निवेशकों से हेल्थ इंश्योरेंस कार्ड के नाम पर आधार और पैन कार्ड लेकर उड़ीसा के सुंदरगढ़ में मीटिंग की और सी बुल्स सहयोग निधि रियल स्टेट एंड फाइनेंस लिमिटेड नाम से कंपनी रजिस्टर करा दी जिसमें निवेशकों को ही डायरेक्टर दिखा दिया गया कंपनी की वेबसाइट बंद कर दी गई और सभी संपर्क तोड़ दिए गए
मामले की गंभीरता को देखते हुए वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक जशपुर शशि मोहन सिंह के निर्देशन में एसडीओपी पत्थलगांव धुर्वेश जायसवाल के नेतृत्व में पुलिस टीम गठित की गई टीम ने जिला शक्ति और जांजगीर चांपा के पुलिस अधीक्षकों श्रीमती अंकिता शर्मा और श्री विजय पांडे के सहयोग से दोनों मुख्य आरोपियों हरिशरण देवांगन और संतोष कुमार साहू को गिरफ्तार किया पुलिस के अनुसार गिरफ्तारी के दौरान आरोपियों के परिवारजन ने विरोध करने की कोशिश की लेकिन पुलिस ने समझदारी से स्थिति को संभाला
पूछताछ में दोनों आरोपियों ने अपराध स्वीकार किया जांच में यह भी सामने आया कि ठगों ने निवेशकों को प्रतिदिन एक प्रतिशत ब्याज देने का लालच देकर पैसा जुटाया शुरुआत में पुराने निवेशकों को नए निवेशकों के पैसे से ब्याज दिया गया यानी पोंजी स्कीम जैसा खेल खेला गया जब नए निवेशक मिलना बंद हुए तो ब्याज देना बंद कर दिया गया और रकम हड़प ली गई
वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक शशि मोहन सिंह ने बताया कि पत्थलगांव क्षेत्र में कृषि प्रोडक्ट और ट्रेडिंग के नाम पर फर्जी कंपनी चलाकर करोड़ों रुपये की ठगी करने वाले दो मुख्य आरोपियों को गिरफ्तार कर जेल भेजा गया है अन्य आरोपियों की पहचान हो चुकी है जिन्हें जल्द गिरफ्तार किया जाएगा
इस कार्रवाई में एसडीओपी पत्थलगांव धुर्वेश कुमार जायसवाल थाना प्रभारी विनीत कुमार पांडे उप निरीक्षक संतोष तिवारी आरक्षक आशीषन टोप्पो राजेंद्र रात्रे और कमलेश्वर वर्मा की सराहनीय भूमिका रही
पुलिस ने नागरिकों से अपील की है कि किसी भी प्रकार के निवेश से पहले कंपनी की वैधता की पूरी जांच करें लालच या ऊंचे ब्याज के झांसे में न आएं और किसी संदिग्ध गतिविधि की सूचना तुरंत पुलिस को दें

