कर्नाटक ग्रामीण बैंक ने बड़ी भर्ती निकाली है. बैंक ने कुल 1425 पदों पर आवेदन आमंत्रित किए हैं, जिनमें ऑफिस असिस्टेंट (क्लर्क), असिस्टेंट मैनेजर (ऑफिसर स्केल-I) और मैनेजर (ऑफिसर स्केल-II) के पद शामिल हैं. इच्छुक उम्मीदवार आधिकारिक वेबसाइट karnatakagrameenabank.com पर जाकर ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं.
इस भर्ती में सबसे अधिक पद ऑफिस असिस्टेंट यानी क्लर्क के लिए रखे गए हैं, जिनकी संख्या 800 है. इसके अलावा, असिस्टेंट मैनेजर (ऑफिसर स्केल-I) के लिए 500 पद और मैनेजर (ऑफिसर स्केल-II) के लिए 125 पद निकाले गए हैं. इस तरह से कुल 1425 उम्मीदवारों को नियुक्ति का अवसर मिलेगा.
इन पदों पर आवेदन करने के लिए उम्मीदवार के पास किसी मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय से स्नातक (ग्रेजुएशन) की डिग्री होना जरूरी है. साथ ही, उम्मीदवार को कन्नड़ भाषा का ज्ञान होना चाहिए, क्योंकि यह कर्नाटक राज्य की प्रमुख स्थानीय भाषा है और बैंकिंग कामकाज में इसका उपयोग होता है.
विभिन्न पदों के लिए अलग-अलग आयु सीमा तय की गई है. ऑफिस असिस्टेंट (क्लर्क) के लिए आयु सीमा 18 से 28 वर्ष है. असिस्टेंट मैनेजर (ऑफिसर स्केल-I) के लिए न्यूनतम आयु 18 वर्ष और अधिकतम 30 वर्ष रखी गई है. वहीं, मैनेजर (ऑफिसर स्केल-II) के लिए उम्मीदवार की आयु 21 से 32 वर्ष के बीच होनी चाहिए. आरक्षित वर्ग के उम्मीदवारों को सरकारी नियमों के अनुसार आयु सीमा में छूट भी दी जाएगी.
Religion Conversion in CG: धर्मांतरण को लेकर छत्तीसगढ़ में बवाल, पुलिस ने 2 लोगों को लिया हिरासत में
सामान्य और ओबीसी वर्ग के उम्मीदवारों को आवेदन शुल्क के रूप में 850 रुपये जमा करने होंगे. वहीं, एससी, एसटी और दिव्यांग (PwBD) वर्ग के उम्मीदवारों के लिए आवेदन शुल्क 175 रुपये निर्धारित किया गया है. आवेदन शुल्क का भुगतान ऑनलाइन माध्यम से किया जाएगा.
कर्नाटक ग्रामीण बैंक की इस भर्ती में चयन तीन चरणों में होगा. सबसे पहले उम्मीदवारों की प्रीलिम्स परीक्षा होगी. इसमें उम्मीदवारों की बुनियादी योग्यता और गति की जांच होगी. इसके बाद सफल उम्मीदवारों को मेन्स परीक्षा में शामिल किया जाएगा. मेन्स परीक्षा पास करने वाले उम्मीदवारों को इंटरव्यू के लिए बुलाया जाएगा. तीनों चरणों को पार करने के बाद ही अंतिम चयन होगा.
इस भर्ती में चयनित उम्मीदवारों को आकर्षक वेतन पैकेज दिया जाएगा. ऑफिस असिस्टेंट (क्लर्क) पद पर चुने गए उम्मीदवारों को प्रतिमाह लगभग 35,000 से 37,000 रुपये तक वेतन मिलेगा. असिस्टेंट मैनेजर (ऑफिसर स्केल-I) को 75,000 से 77,000 रुपये तक और मैनेजर (ऑफिसर स्केल-II) को 65,000 से 67,000 रुपये प्रतिमाह सैलरी दी जाएगी. इसके अलावा बैंकिंग नियमों के तहत अन्य भत्ते और सुविधाएं भी मिलेंगी.
प्रीलिम्स परीक्षा में उम्मीदवारों से रीजनिंग और न्यूमेरिकल एबिलिटी से जुड़े प्रश्न पूछे जाएंगे. रीजनिंग के 40 प्रश्न होंगे, जो 40 अंकों के होंगे. वहीं, न्यूमेरिकल एबिलिटी से जुड़े भी 40 प्रश्न होंगे, जो 40 अंकों के रहेंगे. इस तरह कुल 80 प्रश्न होंगे, जिनके 80 अंक होंगे. परीक्षा की समय सीमा 45 मिनट तय की गई है. उम्मीदवारों को तेजी और सटीकता दोनों पर ध्यान देना होगा.