यूट्यूब सर्वर फेल, अचानक क्रैश से मचा हड़कंप, भारत अमेरिका सहित दुनियाभर में घंटों सेवाएं रहीं ठप
डिजिटल पेमेंट को आसान बनाने के बाद अब गूगल पे भारत में क्रेडिट की दुनिया में नया बदलाव लाने की तैयारी में है। कंपनी ने भारत में ‘Flex by Google Pay’ नाम से एक नया डिजिटल, को-ब्रांडेड क्रेडिट कार्ड लॉन्च किया है। यह कार्ड खासतौर पर आज की युवा पीढ़ी की जरूरतों को ध्यान में रखकर तैयार किया गया है। गूगल का कहना है कि भारत में अभी भी क्रेडिट कार्ड यूजर्स की संख्या सीमित है और Flex कार्ड इसी कमी को दूर करने में मदद करेगा।
Axis Bank के साथ साझेदारी, RuPay नेटवर्क पर आधारित
गूगल पे ने इस सर्विस के लिए Axis Bank के साथ साझेदारी की है। Flex क्रेडिट कार्ड RuPay नेटवर्क पर काम करेगा, जिससे इसे सीधे UPI से लिंक किया जा सकता है। इसका मतलब यह है कि यूजर्स किसी भी दुकान पर QR कोड स्कैन करके बिना फिजिकल कार्ड के पेमेंट कर सकेंगे।
200 से ज्यादा दवाएं गुणवत्ता मानकों पर खरी नहीं उतरीं: स्वास्थ्य मंत्रालय
Flex क्रेडिट कार्ड की 5 बड़ी खूबियां
यह कार्ड पूरी तरह डिजिटल है। इसके लिए आवेदन ऑनलाइन किया जा सकता है और किसी तरह की कागजी कार्रवाई या बैंक जाने की जरूरत नहीं होगी।
RuPay नेटवर्क पर होने की वजह से यह कार्ड ऑनलाइन और ऑफलाइन दोनों जगह इस्तेमाल किया जा सकता है।
हर ट्रांजैक्शन पर Stars के रूप में रिवॉर्ड मिलेंगे, जहां 1 स्टार 1 रुपये के बराबर होगा। इन रिवॉर्ड्स को तुरंत अगले पेमेंट में इस्तेमाल किया जा सकता है।
यूजर्स अपने बिल को एक साथ चुका सकते हैं या फिर EMI में बदल सकते हैं।
गूगल पे ऐप से ही कार्ड की लिमिट सेट करना, ब्लॉक या अनब्लॉक करना और पिन रिसेट करना संभव होगा।
कैसे करें आवेदन
Flex क्रेडिट कार्ड के लिए आवेदन बिल्कुल मुफ्त रखा गया है। फिलहाल यह सुविधा चुनिंदा यूजर्स के लिए शुरू की गई है, लेकिन आने वाले महीनों में सभी यूजर्स के लिए उपलब्ध होगी। इच्छुक यूजर्स गूगल पे ऐप में जाकर वेटलिस्ट जॉइन कर सकते हैं।

