रायपुर
छत्तीसगढ़ की राजधानी रायपुर में एनआरएलएम बिहान योजना से जुड़ी महिलाओं ने अपने अधिकारों और मांगों को लेकर धरना प्रदर्शन शुरू कर दिया है
राजीव गांधी चौक पर बड़ी संख्या में महिलाएं धरने पर बैठी हैं प्रदेश के अलग अलग जिलों से पहुंची महिलाओं का कहना है कि जब तक विभागीय मंत्री उनसे मुलाकात कर उनकी सात सूत्रीय मांगों पर स्पष्ट जानकारी नहीं देते तब तक वे सड़क से नहीं हटेंगी
बस और इनोवा की आमने सामने भिड़ंत सभी यात्री सुरक्षित
धरने पर बैठी महिलाओं का कहना है कि वे वर्षों से सरकार की योजनाओं को गांव गांव तक पहुंचाने का काम कर रही हैं सरकारी योजनाओं की रीढ़ बनकर काम करने के बावजूद उन्हें न तो सम्मानजनक मानदेय मिल रहा है और न ही नौकरी की कोई सुरक्षा है महिलाओं का आरोप है कि सरकारों द्वारा केवल भरोसा दिया गया लेकिन उनकी मांगों पर आज तक कोई ठोस फैसला नहीं लिया गया
साल 2026 में कब मनाए जाएंगे होली, रक्षाबंधन और दिवाली? जानिए बड़े पर्वों का पूरा कैलेंडर
कम मानदेय में जीवन यापन मुश्किल
प्रदर्शन कर रहीं महिलाओं ने बताया कि उन्हें केवल 1910 रुपये मासिक मानदेय दिया जाता है
महिलाओं का कहना है कि इतनी कम राशि में परिवार चलाना तो दूर काम से जुड़े खर्च भी पूरे नहीं हो पाते फील्ड वर्क यात्रा बैठक और प्रशिक्षण का खर्च उन्हें खुद उठाना पड़ता है
महिलाओं की मांग है कि उनका मानदेय छत्तीसगढ़ शासन के न्यूनतम वेतन अधिनियम के अनुसार बढ़ाया जाए महिलाओं ने बताया कि पड़ोसी राज्यों की तुलना में छत्तीसगढ़ में इसी काम के लिए मानदेय बेहद कम है
प्रदर्शनकारी महिलाओं ने साफ कहा कि जब तक उनकी सात सूत्रीय मांगों पर ठोस निर्णय नहीं लिया जाता तब तक आंदोलन जारी रहेगा
महिलाओं ने सरकार से जल्द हस्तक्षेप कर सम्मानजनक मानदेय और कार्य सुरक्षा सुनिश्चित करने की मांग की है

