कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने बुधवार को हरियाणा विधानसभा चुनाव को लेकर सनसनीखेज दावा किया है। उन्होंने प्रेस कॉन्फ्रेंस में कहा कि भाजपा के पक्ष में बड़े पैमाने पर वोटों में हेराफेरी हुई है। राहुल गांधी ने दावा किया कि 25 लाख वोट नकली और अवैध मतदाताओं के जरिए चोरी किए गए, जिसे उन्होंने ‘H-Files’ नाम से पेश किया। वहीं, चुनाव आयोग ने तुरंत प्रतिक्रिया देते हुए इन आरोपों को निराधार बताया है। अब सोशल मीडिया पर यह मुद्दा तेजी से वायरल हो रहा है।
‘H-Files’ का दावा – 25 लाख वोट चोरी का आरोप
राहुल गांधी ने अपनी प्रेस कॉन्फ्रेंस में एक प्रेजेंटेशन दिखाया, जिसमें उन्होंने विस्तार से बताया कि हरियाणा में 5.21 लाख नकली मतदाता, 93,174 अवैध मतदाता, और 19.26 लाख थोक मतदाताओं के जरिए कुल 25 लाख वोटों में हेराफेरी की गई। उन्होंने यहां तक दावा किया कि ब्राजील की एक मॉडल ने हरियाणा के 10 बूथों पर 22 बार वोट डाला। कांग्रेस ने इस खुलासे को “H-Files” नाम दिया है और इसे अब जनता के सामने रख रही है।
चुनाव आयोग ने बताया आरोप ‘निराधार’
राहुल गांधी के दावे पर चुनाव आयोग (ECI) ने तत्काल प्रतिक्रिया दी। आयोग के एक सूत्र ने कहा कि कांग्रेस के आरोपों में कोई ठोस प्रमाण नहीं है। ECI ने सवाल उठाया कि यदि कांग्रेस को वोटर लिस्ट में गड़बड़ी दिखी थी, तो उसने कोई औपचारिक आपत्ति या अपील क्यों नहीं दर्ज कराई। आयोग ने बताया कि बूथ-लेवल एजेंट (BLA) हर पार्टी की ओर से निगरानी करते हैं, ऐसे में इतनी बड़ी धांधली संभव नहीं।
सोशल मीडिया पर छिड़ी बहस, ‘H-Files’ बना ट्रेंड
राहुल गांधी के इस बयान के बाद सोशल मीडिया पर #HFiles, #VoteChori, और #RahulGandhi जैसे हैशटैग ट्रेंड कर रहे हैं।
कांग्रेस समर्थक इसे “सच्चाई का पर्दाफाश” बता रहे हैं, जबकि भाजपा नेता इसे “राजनीतिक नाटक” कह रहे हैं।
इस बीच, जनता के बीच सवाल उठ रहे हैं – क्या देश के चुनावी तंत्र पर अब भरोसा किया जा सकता है?
राहुल गांधी के आरोपों से हरियाणा की राजनीति में भूचाल आ गया है। जहां कांग्रेस इसे लोकतंत्र पर हमला बता रही है, वहीं चुनाव आयोग ने इसे झूठा प्रचार कहा है। ताज़ा खबरों और अपडेट्स के लिए हमें Facebook और Instagram पर फॉलो करें।
ये भी पढ़े
दर्दनाक सड़क हादसा: ट्रेलर ने बाइक को मारी टक्कर, एक साल के बच्चे समेत चार की मौत
बिहार विधानसभा चुनाव में बीजेपी को बड़ा झटका, विधायक ललन पासवान ने छोड़ी पार्टी, तेजस्वी यादव के साथ हुए शामिल
बाल सुधार गृह में गार्ड पर हमला कर 12 अपचारी बालक फरार, 5 पकड़े गए, 7 की तलाश जारी

