कोरबा
छत्तीसगढ़ के कोरबा जिले में एक तलाकशुदा महिला के साथ शादी का झांसा देकर दुष्कर्म करने का मामला सामने आया है पीड़िता पेशे से शिक्षिका है और दो बच्चों के साथ रहती है आरोपी ने पहले महिला को सपने दिखाए कि वह उसे दुल्हन बनाएगा और बच्चों को भी अपनाएगा लेकिन बाद में उसने शादी से इनकार कर दिया
पीड़िता ने पुलिस को बताया कि अप्रैल 2023 में उसकी मुलाकात एसईसीएल कॉलोनी सुभाष ब्लॉक निवासी अनिकेत श्रीवास्तव से हुई थी बातचीत बढ़ी तो आरोपी ने विश्वास जीतकर शादी का प्रस्ताव रखा और कहा कि वह दोनों बच्चों को भी अपनाएगा इसी भरोसे के आधार पर शिक्षिका ने उसके साथ संबंध बना लिए इस दौरान आरोपी लगातार उससे मिलता रहा और मोबाइल पर भी संपर्क में रहता था
महिला का आरोप है कि आरोपी ने उसके अकेलेपन का फायदा उठाया उसने शादी का झांसा देकर बार बार शारीरिक संबंध बनाए और जब शादी की बात की गई तो साफ इनकार कर दिया इसके बाद पीड़िता ने हिम्मत जुटाकर मानिकपुर पुलिस चौकी में शिकायत दर्ज कराई
मानिकपुर चौकी में पदस्थ एएसआई सुदामा पाटले ने बताया कि आरोपी अनिकेत श्रीवास्तव के खिलाफ मामला दर्ज किया गया है और उसे गिरफ्तार कर जेल भेज दिया गया है पुलिस आगे की कार्रवाई कर रही है
इस घटना के बाद इलाके में चर्चा का माहौल है और लोग महिलाओं के साथ हो रहे ऐसे अपराधों को लेकर चिंता जता रहे हैं

