छत्तीसगढ़ पुलिस में 17 एएसआई बने सब-इंस्पेक्टर, मुख्यालय ने जारी की प्रमोशन लिस्ट
बलरामपुर रामानुजगंज 5 जनवरी 2026
जिले में संचालित 10वीं एवं 12वीं कक्षा की प्रायोगिक परीक्षाओं को देखते हुए जिला शिक्षा अधिकारी बलरामपुर रामानुजगंज द्वारा 6 जनवरी 2026 मंगलवार को जिले के समस्त शासकीय अशासकीय एवं अनुदान प्राप्त विद्यालयों में केवल छात्र छात्राओं के लिए अवकाश घोषित किया गया है।
केंद्र सरकार का बड़ा फैसला छत्तीसगढ़ में दलहन तिलहन की एमएसपी खरीदी से किसानों को मिलेगा सीधा लाभ
जिला शिक्षा अधिकारी कार्यालय से जारी आदेश के अनुसार अत्यधिक ठंड को ध्यान में रखते हुए तथा प्रायोगिक परीक्षा के सुचारू संचालन के लिए यह निर्णय लिया गया है। आदेश में स्पष्ट किया गया है कि अवकाश केवल विद्यार्थियों के लिए रहेगा जबकि शिक्षक एवं अन्य समस्त कर्मचारी अपने कर्तव्य स्थल पर उपस्थित रहेंगे।
जारी आदेश के तहत सभी विद्यालयों को निर्देशित किया गया है कि प्रायोगिक परीक्षाओं से संबंधित आवश्यक व्यवस्थाएं सुनिश्चित की जाएं ताकि परीक्षा प्रक्रिया में किसी प्रकार की बाधा न हो।
शिक्षा विभाग के इस निर्णय से ठंड के मौसम में विद्यार्थियों को राहत मिलने के साथ ही परीक्षा संचालन को व्यवस्थित रूप से संपन्न कराने में मदद मिलेगी।

एआई और साइबर सुरक्षा में पारंगत होंगे शिक्षक, नई शिक्षा नीति के तहत 50 घंटे की अनिवार्य ऑनलाइन ट्रेनिंग

